IND vs AUS: तीसरे वनडे में बारिश बन सकती है विलेन, बस इतने ओवरों का हो सकता है मैच
टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है। तीसरे वनडे काफी रोमांचक हो सकता है क्योकि आस्ट्रेलियाई टीम वापसी करके श्रृंखला को जीवंत बनाये रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मौसम जरूर भारत का मजा कुछ किरकिरा कर सकता है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से देश के इस भाग में बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने कल भी कुछ समय के लिये बारिश होने की संभावना जतायी है।
इसे भी पढ़े: IND vs AUS: तीसरे वनडे में खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के ये खतरनाक खिलाड़ी, भारत की बढ़ी मुश्किल
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान के मुताबिक मैदान में जल निकासी की अच्छी प्रणाली होने के कारण मैदान को सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा- मैदान के नीचे पानी की निकासी के लिये 12 छोटे छोटे कुएं बनाये गये हैं और इनमें से प्रत्येक में 60–60 फीट के बोरवेल हैं।
इसके अलावा 100 फीट गहरे 48 अन्य बोरवेल हैं। हमने चार मोटरपंप भी तैयार रखे हैं। हमने प्रत्येक जिला संघ से भी मैदानकर्मियों को बुलाया है और कुल 80 लोग मैदान को तैयार करने में जुटे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App