IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप पर ये कहा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि धोनी के रहने से टीम का मनोबल काफी बढ़ा रहता है।

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि धोनी के रहने से टीम का मनोबल काफी बढ़ा रहता है।
रोहित ने कहा कि वर्षों से हमने ड्रेसिंग रूम और मैदान पर उनकी (धोनी) उपस्थिति देखी है। उसके साथ होने के कारण टीम में हमेशा शांति रहती है, वह कप्तान को थोड़ी मदद भी कर रहे हैं, बल्लेबाजी क्रम में भी नीचे आकर टीम के लिए अच्छी पारियां खेल रहे हैं।
R Sharma in Sydney: More or less you'll see the same squad playing the World Cup,there'll be one or two changes keeping in mind form&injury concerns over next few months.But I don't see any drastic change in the squad.But I still feel everything will depend on form of each player pic.twitter.com/9zaawrw4S0
— ANI (@ANI) January 10, 2019
रोहित ने आगे कहा कि उन्होंने हमारे लिए कई मैच विनिग पारी खेली है, वह जो भूमिका निभाते हैं वह उनकी बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
हार्दिक पांड्या ने कर दी यह बड़ी गलती, BCCI ने भेजा कारण बताओ नोटिस
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 को लेकर कहा
इसके अलावे रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 को लेकर कहा कि कमोबेश आप एक ही टीम को विश्व कप खेलते हुए देखेंगे, अगले कुछ महीनों में फॉर्म और चोट की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक या दो बदलाव हो सकते हैं। लेकिन मुझे टीम में कोई भारी बदलाव नहीं दिखाई देता है।
R Sharma on MS Dhoni: Over the years we've seen the kind of presence he has in dressing room & on field. With him being around, there's calmness around the group, it's also a bit of a help to the captain, also going down the batting order & that finishing touch is very important. pic.twitter.com/MmWjmE8g6E
— ANI (@ANI) January 10, 2019
लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सब कुछ प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के बीच में निजी कारणों से भारत लौट आए थे। वह इस समय वनडे सीरज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज रोहित शर्मा ने धोनी की तारीफ की India vs Australia ODI series Rohit Sharma MS Dhoni Dhoni IND vs AUS Rohit Sharma praised Dhoni world cup 2019 India vs Australia 20119 IND vs AUS ODI series Team India Team India squad ODI series haribhumi news hairbhoomi hari bhoomi hari bh