भारत को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ा झटका, पहले टेस्ट से पृथ्वी शॉ बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। सिडनी ग्राउंड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। सिडनी ग्राउंड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए हैं।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने कहा- शुक्रवार सुबह शॉ की चोट की रिपोर्ट जारी हुई हैं और ऐसे में वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे।
Prithvi Shaw ruled out of First Test against Australia in Adelaide, after he suffered a left ankle injury while attempting a catch at the boundary ropes in the tour game against CA XI at The Sydney Cricket Ground. (Image & Info Courtesy- BCCI) pic.twitter.com/51L2SKAo1Q
— ANI (@ANI) November 30, 2018
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Live Score: भारत की शानदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया के गिरे 6 विकेट
Update: The medical team is assessing Prithvi Shaw at the moment. He hurt his left ankle while attempting to take a catch at the boundary ropes. Shaw is being taken to the hospital for scans #TeamIndia pic.twitter.com/PVyCHBO98e
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
JUST IN: Oh this doesn't look good. A nasty moment for India's rising star Prithvi Shaw at the SCG: https://t.co/k1aH1A6qeA #CAXIvIND pic.twitter.com/2eMaHhp8ab
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2018
पृथ्वी शॉ ने इस अभ्यास मैच की पहली पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक 66 रन बनाए थे। बता दें कि शुक्रवार को फील्डिंग करते हुए डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश में पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए।
मैच के तीसरे दिन पृथ्वी शॉ डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश में गिर पड़े और उनके बाईं एड़ी में चोट लग गई। चोट की वजह से पृथ्वी वहीं गिर गए, इसके बाद टीम फीजियो पैट्रिक फरहार्ट कुछ खिलाड़ियों के सहारे उन्हें वहां से उठाकर ड्रेसिंग रूम ले गए।
टेस्ट के लिए टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), जोस हेजलवुड और मिशेल मार्श (उपकप्तान), पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, क्रिस ट्रिमैन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 पृथ्वी शॉ बीसीसीआई टेस्ट सीरीज भारत ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच India vs Australia Test Series 2018 Prithvi Shaw Prithvi Shaw injury gives India major scare with ankle injury Practice match IND vs AUS India vs Australia India vs Australia 2018 IND vs AUS Test Series BCCI Lokesh Rahul Ajinkya Rahane Virat Kohli R