IND vs AUS: आज इंदौर मैच में कोहली बने ‘चीकू भाई'', धोनी ‘दादा दयालु''
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 294 का लक्ष्य रखा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गये तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मसखरी के खूब चौके-छक्के जड़े गए। इंटरनेट पर मैच को लेकर अपनी मजेदार टिप्पणियों में बोलचाल की खालिस इंदौरी शैली का भी जमकर इस्तेमाल किया गया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा भारतीय गेंदबाजों की धुनाई के वक्त चुटकी लेते हुए मेजबान टीम के एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा, "इंदौर में बारिश की भोत जरूरत है भिया। ये ऑस्ट्रेलिया वाले तो मान ही नी रिए हैं।"
मैच के दौरान बारिश के खतरे को लेकर वॉट्स ऐप पर यह लतीफा खूब चला, "इंदौर में बारिश की आवक-जावक को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को खासतौर पर डांडिया की प्रैक्टिस भी करायी गई है। मैच के दौरान बारिश आने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डांडिया प्रतियोगिता करा दी जायेगी।"
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App