India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, राहुल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, राहुल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
X
India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने-अपने अभियान का आगज कर लिया है। आज रविवार को ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रन का टारगेट दिया। भारत ने ये टारगेट पूरा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। क्रिकेट स्कोर का पल पल का अपटेड जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ...

India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 में वो घड़ी आ ही गई, जिसका भारतीय फैंस को लंबे समय से इंतजार था। क्रिकेट का असली कार्निवल आज रविवार दोपहर दो बजे से शुरू हो गया, क्योंकि मेजबान और प्रबल दावेदार भारत ने पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्व कप के सपने की शुरुआत की। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेपॉक एक ऐसा स्थान है, जहां कई क्लासिक मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों ही टीमों का ये वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच होगा। बता दें कि 2019 में खेले वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 12 बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों ही टीमों ने बराबर-बराबर मैच जीते थे, लेकिन आज के मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए बड़त बना ली है।

India vs Australia Score

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

भारत ने वर्ल्ड के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दे दी है। विराट कोहली और केएल राहुल शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई है। वहीं, राहुल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है।

भारत का चौथा विकेट गिरा, 85 रन बनाकर लौटे पवेलियन

भारत अपनी पहली जीत के करीब है, लेकिन 85 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गए। भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 25 रन चाहिए।

विराट कोहली के बाद राहुल में भी लगाई फिफ्टी

विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने भी अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए मैच में वापसी कर ली है। अब मैच पूरी तरह से भारत के पाले में नजर आ रहा है।

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

भारत की खराब शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला है। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

2 रन पर भारत के तीन विकेट गिरे

रोहित शर्मा, ईशान किशन के बाद अब श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं। भारत के दो रन पर ही तीन विकेट गिर गए हैं।

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा भी आउट

भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई है। भारत ने दो रन पर अपने 2 विकेट गवां दिए हैं। ईशान किशन के बाद रोहित शर्मा भी पवेलियन पहुंच गए हैं।

भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका लगा है। ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 200 रनों का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। अब भारत जीत के लिए सिर्फ 200 रनों की जरूरत है। भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए, कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए, रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली। इसके अलावा तेज गेंदबाज बुमराह ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट अपने नाम किया।

भारत को एक और बड़ी सफलता

भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलदीप यादव ने 7वें विकेट के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को 36वें ओवर में बोल्ड कर दिया है। बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की कमरतोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवा बड़ा झटका लगा है। जडेजा ने स्मिथ के बाद लाबुशेन का विकेट चटका दिया है। स्टीव स्मिथ को 28वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को यह कामयाबी कुलदीप यादव ने दिलाई है। वॉर्नर ने शॉट खेला और कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच ले लिया।

मिचेल मार्श बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को मैच की पहली बाउंड्री मिली। पहली गेंद पर चौका लगने के बाद मोहम्मद सिराज ने जोरदार वापसी की और वॉर्नर को क्रीज पर रोके रखा। वहीं, मिचेल मार्श बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं।

टीम बस में नहीं दिखे गिल

खबर सामने आ रही है कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, शुभमन डेंगू से पीड़ित हैं। तीन दिन पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि शुभमन गिल अभी तक टीम से बाहर नहीं हैं, अगर उनकी सेहत में सुधार आ जाता है तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। हालांकि अब टीम इंडिया की बस में शुभमन गिल का न दिखना दर्शाता है कि वो आज के होने वाले मैच से बाहर ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- Aditya-L1 को लेकर इसरो का बड़ा अपडेट, जानें 16 सेकंड के लिए क्यों रुका था अंतरिक्ष यान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story