IND vs AUS 2019: यही थी वो आखिरी बॉल जिसकी वजह से जीता हुआ मैच हार गया भारत, देखें VIDEO
IND vs AUS 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत इससे बेहतर क्या हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दिल थाम देने वाले पहले टी20 मैच में भारत को आखिरी बॉल में तीन विकेट से हरा दिया।

IND vs AUS 2019
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत इससे बेहतर क्या हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दिल थाम देने वाले पहले टी20 मैच में भारत को आखिरी बॉल में तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, और गेंदबाज थे उमेश यादव। फिर तो यह ओवर कुछ ऐसा घटा कि यह मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया।
ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 ओवर में 126/7 रन बनाए। केएल राहुल 36 गेंदों में 50 रन के साथ भारत के लिए शीर्ष स्कोरर थे। एमएस धोनी अंत तक नाबाद रहते हुए 37 गेंदों में 29 रन बनाए।
IND vs AUS 2019: आते ही छा गए जसप्रीत बुमराह, ऐसा करते ही बन गए भारत के दूसरे गेंदबाज
Australia edge India in a Vizag thriller!
— ICC (@ICC) February 24, 2019
India fight back strong after being kept to 126/7, but Australia manage to reach the line on the final ball for a 3-wicket win!#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/3uxL04sP3C
कुछ ऐसा था भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 के आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए थे 14 रन
गेंद उमेश यादव के हाथों में
20वें ओवर की छठी और आखिरी गेंद: बल्लेबाज- पैट कमिंस, गेंदबाज-उमेश यादव 2 रन, इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया है।
20वें ओवर की 5वीं गेंद: बल्लेबाज- पैट कमिंस, गेंदबाज-उमेश यादव 4 रन, लो फुल टॉस गेंद, पैट कमिंस ने कवर में चौका लगाया, अब 1 बॉल में 2 रन
20वें ओवर की चौथी गेंद: बल्लेबाज- झे रिचर्डसन, गेंदबाज-उमेश यादव 1 रन, लो फुल टॉस गेंद, लगभग एक यॉर्कर की तरह केवल एक रन, अब 2 बॉल में 6 रन
20वें ओवर की तीसरी गेंद: बल्लेबाज- झे रिचर्डसन, गेंदबाज-उमेश यादव 2 रन, अब 3 बॉल में 7 रन
20वें ओवर की दूसरी गेंद: बल्लेबाज- झे रिचर्डसन, गेंदबाज-उमेश यादव 4 रन, डीप मिडविकेट पर चौका, अब 4 बॉल में 9 रन
20वें ओवर की पहली गेंद: बल्लेबाज- पैट कमिंस, गेंदबाज-उमेश यादव 1 रन, लॉन्ग-ऑन पर सिंगल, अब 5 बॉल में 14 रन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs AUS 2019 IND vs AUS 2019 1st T20 IND vs AUS 2019 1st T20 Highlights India vs Australia Highlights India vs Australia 1st T20 India vs Australia India vs Australia 2019 IND vs AUS AUS vs IND India Cricket Team Australia Cricket Team Virat Kohli Rohit Sharma Umesh Yadav MS Dhoni Aaron Finch Glenn Maxwell ACA-VDCA Stadium Visakhapatnam 1st T20I India vs Australia 2019 time table Ind vs AUS T20 Squad 2019 Ind vs AUS 1st t20 2019 Ind vs AUS Live Match Visakhapatnam T20 India vs Aus