IND vs AUS 2019: पहले मैच में भारत के हार का कारण बने उमेश यादव का जसप्रीत बुमराह ने किया बचाव, कह दी बड़ी बात
IND vs AUS 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 मैच के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिये और भारत को मैच में वापसी कराई। आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव का बुमराह ने बचाव किया है।

जसप्रीत बुमराह ने आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि कोई दिन ऐसा भी होता है जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके। वहीं बुमराह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिये और भारत को मैच में वापसी कराई।
इससे उमेश को अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करके ऑस्ट्रेलिया को 127 रन के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना था। उमेश के अंतिम ओवर में बारे में पूछने पर बुमराह ने सीनियर साथी का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा हो जाता है, किसी भी हालात में अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। यह दोनों तरफ जा सकता है और कभी कभार तो इसमें आधी-आधी संभावनायें ही होती हैं।
IND vs AUS 2019: आते ही छा गए जसप्रीत बुमराह, ऐसा करते ही बन गए भारत के दूसरे गेंदबाज
उन्होंने कहा कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हो और आप अपनी रणनीति में स्पष्ट होते हो। कुछ दिन तो यह कारगर होता है और कई दिन यह कामयाब नहीं हो पाता। इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम मैच का अंत अपने पक्ष में करना चाहते थे लेकिन यह नहीं हो सका तो कोई बात नहीं। बुमराह ने कहा कि टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास यह चीज फायदेमंद थी कि उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है क्योंकि उनके सामने लक्ष्य था जबकि भारतीय टीम पारी को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में लगी रही।
उन्होंने कहा कि जब आपके सामने लक्ष्य होता है तो यह थोड़ा अलग होता है। यह छोटा लक्ष्य था, इसलिये एक बाउंड्री लगाने के बाद आपको ज्यादा जोखिम उठाने की जरूरत नहीं थी। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए हम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए शायद यह थोड़ा अलग था। वे बाउंड्री लगाने के बाद स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Umesh Yadav Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah Defends Umesh Yadav IND vs AUS 2019 India vs Australia India vs Australia 1st T20 Vizag IND vs AUS 2019 1st T20 IND vs AUS 2019 1st T20 Highlights India vs Australia India vs Australia 1st T20 India vs Australia India vs Australia 2019 IND vs AUS AUS vs IND India Cricket Team Australia Cricket Team India vs Australia 2019 time table Ind vs AUS T20 Squad 2019 Visakhapatnam T20 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विजा�