IND vs AUS: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दिखा जलवा, ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी 250 रनों पर ही सिमट गई।

India vs Australia (IND vs AUS) 1st Test, Day 2:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी 250 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। मिशेल स्टार्क 8 और ट्रेविस हेड 61 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत की ओर से अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34 और ईशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट लिए। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है क्योकि ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया से 59 रन पीछे है।
Travis Head's fine half-century keeps Australia in the fight, but India hold the upper hand at the end of the second day.
— ICC (@ICC) December 7, 2018
DAY 2 REPORT ➡️ https://t.co/0MXTr32SbK pic.twitter.com/Zwm7YtZiL5
Stumps on Day 2!
— ICC (@ICC) December 7, 2018
Australia head back in at 191/7, with Travis Head's 61* keeping them in the fight.#AUSvIND SCORECARD
➡️ https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/HylQSYoLCC
लाइव अपडेट
ईशांत शर्मा ने टिम पेन (5) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दे दिया है, मैच में भारत की पकड़ अब काफी मजबूत हो गई है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशांत शर्मा ने अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए।
जसप्रीत बुमराह ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। अश्विन ने लय में दिख रहे उस्मान ख्वाजा (28) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया।
India in control!
— ICC (@ICC) December 7, 2018
Bumrah draws the edge from Handscomb, and Australia are five down for 120.
Captain Paine is in. #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/KVR0W7w5te
इससे पहले पारी के पहले ही ओवर में भारत को पहला विकेट मिला, ईशांत शर्मा ने एरॉन फिंच (0) बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डेब्यू कर रहे मार्कस हैरिस (26) को अश्विन ने आउट किया। शॉन मार्श (2) को आर. अश्विन ने बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
Khawaja falls, huge wicket for India.
— ICC (@ICC) December 7, 2018
It's Ashwin again. He has the left-hand bat caught behind, and he's on a roll.
Australia are 87/4, and need to rebuild. #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/TsIacZW0TG
Ashwin strikes after lunch!
— ICC (@ICC) December 7, 2018
Shaun Marsh saw a wide one and went for the drive, but dragged it onto his stumps in the first over after the restart.
Australia 59/3.#AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/Nb8qlCXFB5
भारत की पहली पारी 250 रनों पर सिमटी
चेतेश्वर पुजारा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत की पारी 250 रनों पर सिमट गई। पुजारा ने अकेले डटकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामने करते हुए अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 123 रन बनाए।
इसके अलावे पुजारा ने रोहित शर्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा केएल राहुल ने 2 रन, मुरली विजय (11), कप्तान विराट कोहली (3) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 13 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए।
प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट लाइव स्कोर India vs Australia Test Series 2018 IND vs AUS Adelaide Test india vs australia india vs australia live score aus vs ind ind vs aus live score ind vs aus test india australia live score india vs australia 2018 cheteshwar pujara ind vs aus 2018 india vs australia live match ind vs aus te