Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भारत का ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत से आगाज, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

भारत ने सोमवार एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हरा दिया। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। साथ इस मैच में कई यादगार रिकॉर्ड्स भी बने।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत से आगाज, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी
X

India vs Australia (IND vs AUS) Adelaide Test:

भारत ने सोमवार को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 250 और 307 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 और 291 रन पर सिमट गई। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। साथ इस मैच में कई यादगार रिकॉर्ड्स भी बने।

इसे भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट की ये हैं कुछ खास तस्वीरें, विराट का जश्न देखने लायक था

एडिलेड टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

भारत के लिए निकटतम टेस्ट जीत (रनों से):

13 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2004

28 बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1972-73

31 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडीलेड, 2018

37 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2002

49 बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2006

भारत द्वारा पहला टेस्ट जीतने के बाद श्रृंखला जीत:

डुनेडिन, 1967/68 (जीत श्रृंखला 3-1)

ऑकलैंड, 1975/76 (1-1)

लॉर्ड्स, 1986 (2-0)

हैमिल्टन, 2008/09 (1-0)

एडीलेड, 2018/19*

पुजारा 2018 में भारत की तीन जीत में 50+ स्कोर करने वाला एकमात्र बल्लेबाज है:

179 गेंद में 50 रन, पहली पारी, जॉबबर्ग

208 गेंद में 72, दूसरी पारी, ट्रेंट ब्रिज

123 और 71 रन, एडीलेड

विराट कोहली का रिकॉर्ड जब वह टॉस जीतता है:

टेस्ट: 20

जीत: 17

ड्रा: 3

ज्यादातर बल्लेबाज एक टेस्ट में कैच आउट:

35 अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 2018

35 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडीलेड, 2018

33 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ, 1992

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story