IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट कल से, इन दो दिग्गजों की खलेगी कमी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर (शुक्रवार) से पर्थ के नए स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जाएगा।

India vs Australia (IND vs AUS) 2018 2nd Test:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर (शुक्रवार) से पर्थ के नए स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अभी तक सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
An exciting contest awaits at Perth with a lot on offer for the quicks 🔥🔥 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/k3Y7CQ8DQF
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
इसे भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ समेत ये दो दिग्गज टीम से बाहर
भारत को अश्विन की कमी बहुत खलेगी क्योंकि उन्होंने एडीलेड में छः विकेट लिए थे, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की थी।
वाका के पुराने मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और यहां नए मैदान पर भी हरी घास रहने की उम्मीद है। जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।
रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हनुमा विहारी का खेलना लगभग तय है जबकि अश्विन की जगह रविन्द्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और विराट एंड कंपनी इस लीड को 2-0 करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया इलेवन:
अरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कोब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हैजलवुड।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट पर्थ टेस्ट लाइव स्कोर India vs Australia Test Series 2018 India vs Australia IND vs AUS India vs Australia 2018 2nd Test Perth Test IND vs AUS 2nd Test IND vs AUS Perth Test india vs australia test series IND vs AUS Live Score IND vs AUS live streaming Virat Kohli