IND vs AUS: विराट का शतक, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे, भारत 175 रन पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है।

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test, Day 3:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है।
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमट गई। इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 283 रनों पर सिमट गई है।
इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 41 रन और टिम पेन 8 रन रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Another fascinating day of Test cricket! Australia close day three in Perth on 132/4 in their second innings, with a lead of 175 runs over India after the visitors were dismissed for 283. #AUSvIND scorecard ➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/F3zt6p9jXV
— ICC (@ICC) December 16, 2018
Two quick wickets for #TeamIndia in the evening session. Harris and Shaun Marsh depart.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2018
Australia 64/2, lead by 107 runs #AISvIND pic.twitter.com/owY6ofUZIk
भारत की पहली पारी 283 पर सिमटी, विराट का शतक
भारत कप्तान विराट कोहली के 25वें टेस्ट शतक के बावजूद निचले क्रम के एक बार फिर ध्वस्त होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को चाय से पहले 283 रन पर सिमट गया।
नाथन लियोन (67 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त बनाने में सफल रही।
लंच के बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 32 रन जोड़कर गंवाए। कोहली छठे विकेट के तौर पर 251 रन पर पवेलियन लौटे जिसके अगले ओवर में मोहम्मद शमी (00) भी लियोन की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर पेन को कैच दे बैठे।
लंच के बाद दूसरे ही ओवर में इशांत (01) ने लियोन को वापस कैच थमाया। ऋषभ पंत (36) ने तेजी से रन बटोरते हुए उमेश यादव (नाबाद 04) के साथ नौवें विकेट के लिए 25 रन जुटाए। पंत लियोन का चौथा शिकार बने। इस आफ स्पिनर ने जसप्रीत बुमराह (04) को स्लिप में कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया।
इससे पहले भारतीय कप्तान ने 257 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली जो 1992 में सचिन तेंदुलकर (वाका मैदान पर 114 रन) के बाद पर्थ में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।
इससे कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबार लिया है। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के लिए अबतक 94 रन जोड़ चुके थे। इस पारी के दौरान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां तो वहीं रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। चेतेश्वर पुजारा ने 24 रन बनाए।
Captain Kohli notches his 25th Test ton. One of the finest from King Kohli 👑😎👌🏻 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/LisPQ6pobc
— BCCI (@BCCI) December 16, 2018
ऑस्ट्रेलिया की पारी
इससे पहले मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। हैरिस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 141 गेंदों में 70 रन बनाए। एरॉन फिंच ने 105 गेंदों में 6 चौके की मदद से 50 रन बनाए। हालांकि इसके भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी विकेट झटककर भारत को मैच में वापस ला दिया।
पहले दिन का आखिरी विकेट ट्रेविस हेड (58 रन, 80 गेंदों में, 6 चौके) का गिरा, जिन्हें ईशांत शर्मा ने कैच आउट किया। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट झटके।
टीम इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट दूसरा टेस्ट पर्थ टेस्ट लाइव स्कोर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया india vs Australia IND vs AUS ind vs aus live score india vs Australia 2nd Test Perth Test india vs Australia Test Live india vs Australia Live Score ind vs aus 2nd Test day 3 ind vs aus match ind vs aus live live cricket score live match score ind aus live score day