IND vs AUS: दूसरे दिन कंगारुओं पर जमकर बरसे कोहली-रहाणे, विराट शतक के करीब
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमट गई।
इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 51 रन और विराट कोहली 82 रन बनाकर नाबाद हैं।
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबार लिया है। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के लिए अबतक 94 रन जोड़ चुके हैं।
इस पारी के दौरान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां तो वहीं रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। चेतेश्वर पुजारा ने 24 रन बनाए।
Stumps on Day 2 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2018
A solid 90-run partnership between @imVkohli and @ajinkyarahane88 as #TeamIndia end Day 2 on 172/3, trail Australia (326) by 154 runs.
Scorecard - https://t.co/kN8fhHfivo #AUSvIND pic.twitter.com/cJ6xp2yTLg
India lose their second!
— ICC (@ICC) December 15, 2018
Hazlewood cleans up Rahul, and the visitors are in trouble at 8/2.
Kohli joins Pujara in the middle, and India will need a big partnership from them. #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/4rUBbTDvJd
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 58 और एरॉन फिंच ने 50 रन बनाए। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट झटके।
Australia all out for 326!
— ICC (@ICC) December 15, 2018
Umesh Yadav and Ishant Sharma take the last four wickets. Ishant ends with 4/41.
Australia added 49 runs to their overnight 277 on the second morning.
How will India's response go? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/3aTcp7MDzO
That's it from the 1st Innings. Australia 326. Ishant picks 4, Bumrah, Yadav and Vihari pick 2 each #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/enmP3hQSeA
— BCCI (@BCCI) December 15, 2018
ऑस्ट्रेलिया की पारी
इससे पहले मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। हैरिस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 141 गेंदों में 70 रन बनाए। एरॉन फिंच ने 105 गेंदों में 6 चौके की मदद से 50 रन बनाए।
हालांकि इसके भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी विकेट झटककर भारत को मैच में वापस ला दिया। पहले दिन का आखिरी विकेट ट्रेविस हेड (58 रन, 80 गेंदों में, 6 चौके) का गिरा, जिन्हें ईशांत शर्मा ने कैच आउट किया।
टीम इंडिया में दो बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ उतरी है।
बता दें कि पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और विराट एंड कंपनी इस लीड को 2-0 करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
टीम इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट टेस्ट सीरीज पर्थ टेस्ट लाइव स्कोर भारत ऑस्ट्रेलिया लाइव india vs Australia IND vs AUS ind vs aus live score india vs Australia 2nd Test IND vs AUS 2nd Test Perth Test india vs Australia Test Live india vs Australia Live Score ind vs aus 2nd Test day 2 ind vs aus match ind vs aus live live cricket score live match score in