एडिलेड टेस्ट से पहले इन दो भारतीय खिलाड़ियों में छिड़ी जंग, कप्तान कोहली की बढ़ी टेंशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एडिलेड में खेला जाना है। लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले भारत के दो खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने को जंग छिड़ चुकी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एडिलेड में खेला जाना है। बीसीसीआई ने बुधवार को पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले भारत के दो खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने को जंग छिड़ चुकी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट धर्मसंकट में है कि इन दोनों में से किसे मौका दिया जाए।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्चे की मां को फेसबुक पर ही दिल दे बैठे शिखर धवन, देखें Photos
दरअसल 12 सदस्यीय भारतीय टीम में ये दो नाम सलामी रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हनुमा विहारी। इन 12 खिलाड़ियों में से कोई एक बल्लेबाज ही बाहर होगा जो कि नंबर-6 पर बल्लेबाजी करता होगा। ऐसे में पहले टेस्ट में रोहित या विहारी किसी एक बाहर बैठना पड़ सकता।
रोहित शर्मा इस मैच के लिए दिग्गजों की पहली पसंद हैं लेकिन ऑलराउंडर होने के नाते हनुमा विहारी का दावा भी मजबूत नजर आ रहा है। विहारी ने इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में शानदार 56 रन बनाए थे।
जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भी उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने इस अभ्यास मैच में 40 रन बनाए थे। हालांकि रोहित का विदेशों में रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), के.एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 हनुमा विहारी रोहित शर्मा विराट कोहली नंबर 6 की जंग एडिलेड टेस्ट India vs Australia Test Series 2018 IND vs AUS Ind vs Aus Hanuma Vihari Rohit Sharma Number 6 Slot Virat Kohli First Test India first Test Adelaide test Bcci 12 1st Test against Australia Australia Playing XI India vs Australia India vs Aust