IND vs AUS: बारिश के साए के बीच बेंगलुरू में लाज बचाने उतरेगी टीम ऑस्ट्रेलिया
भारत ने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला जाएगा। मैच 1.30 बजे से शुरू होगा। भारत को बुधवार को बेंगलुरू में अपने ट्रेनिंग सत्र को अधूरा छोड़ना पड़ा क्योंकि हल्की बारिश से चिन्नास्वामी मैदान को कवर से ढक दिया गया।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिलकुल भी अभ्यास नहीं किया। कल के मैच में भी बारिश की संभावना है क्योंकि अगले दो दिन शहर में खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है।
भारत ने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली जिससे अब ऑस्ट्रेलिया टीम पर सीरीज में वाइटवाश होने का खतरा मंडरा रहा है।
इसे भी पढ़े: IND vs AUS: भारत से सीरीज गंवाने के बाद भी वार्नर ये चाह रहे हैं
कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या के आलराउंडर के तौर पर बढ़ते स्तर ने टीम में एक नई जान ला दी है।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एशटन एगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, जेम्स फॉकनर और एडम जम्पा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App