IND vs AUS T-20: टीम इंडिया को लगा झटका, एक क्लिक में जानें अपडेटेड स्कोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच आज रांची के जेसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है।

टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 3.2 ओवर में 32 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 13 और कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में 114 रन बना लिया है। एडम जाम्पा (00) और एंड्रू टाई (00) रन बनाकर क्रीज पर हैं। बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। कप्तान डेविड वार्नर 8, ग्लेन मैक्सवेल 17, एरॉन फिंच 42, मोइजेज हेनरिक्स 08, टिम पेन 17, ट्रेविस हेड 09 ,डेन क्रिस्टियन(09) रन बनाकर आउट।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला विकेट डेविड वार्नर (8) को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
दूसरा विकेट युजवेंद्र चहल ने मैक्सवेल को बुमराह के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच आज रांची के झारखंड क्रिकेट संघ (जेसीए) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
38 साल के आशीष नेहरा को आज टीम में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से मात दे कर सीरीज में बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं।
स्टीव स्मिथ कंधे की चोट के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जेसन बेहरेनडोर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
दोनों टीम इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन,मनीष पांडे, केदार जाधव,महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कल्टर-नाइल,एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर ),एंड्रू टाई, एडम जाम्पा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App