IND vs AUS: पहले टेस्ट से भुवनेश्वर और कुलदीप यादव बाहर, फैंस का फूटा गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का नाम शामिल नहीं है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाना है। पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
इन 12 खिलाड़ियों में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का नाम ना होना थोड़ा हैरान कर रहा है। दरअसल बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का नाम शामिल नहीं है।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्चे की मां को फेसबुक पर ही दिल दे बैठे शिखर धवन, देखें Photos
भुवनेश्वर और कुलदीप को टीम में जगह नहीं मिलने से कुछ क्रिकेट फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। बता दें कि आर अश्विन का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने 6 टेस्ट मैचों में 21 सिर्फ विकेट लिया है।
वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर काफी अच्छा रहा था। किसी की ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में ही उन्हें जगह नहीं मिलेगी। कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार के टीम में नहीं होने से फैन्स हैरान और नाराज हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), के.एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया:
मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।
भुवनेश्वर और कुलदीप को टीम में जगह नहीं मिलने से कुछ ऐसी रही क्रिकेट फैंस की प्रतिक्रिया
@klrahul11 को team India's 12 में तो लेना भी नहीं चाहिए था उसकी जगह @BhuviOfficial को मौका मिलना चाहिए लेकिन @ImRo45 को टीम में लेकर बहुत अच्छा किया👌 अब #RohitSharma को @mvj888 के साथ ओपन करना चाहिए। @imVkohli अगर तुम सही में match and सीरीज जितने गए हो तो ये दोनों ओपन करे।
— Yatish Sharma (@YatishS999) December 5, 2018
No bhuneshwar Kumar,no Umesh yadav,no kuldeep yadav India might loss with this combination.
— Sachin Suryavanshi (@sachinv70) December 5, 2018
R Ashwin average is not good enough in Australia infact R Jadeja is better option due to his batting.
where's Bhubaneswar Kumar ?
— P. Prakash Pandey (@imLoyal_pp) December 5, 2018
Kuldeep yadav ko miss karenge Adelaide mein
— Anil Ahir (@anilahir07251) December 5, 2018
Where is kuldeep.......???? He was good to bowl In T20 Series......!!!!
— Naveen ANK (@NaveenANK5) December 5, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार एडिलेड टेस्ट India vs Australia Test Series 2018 IND vs Aus Bhuvneshwar Kumar Kuldeep Yadav India first Test Adelaide test Virat Kohli Bcci 12 1st Test against Australia Australia Playing XI India vs Australia India vs Australia 2018 team