VIDEO: 7 साल के लेग स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए बनाया टीम का को-कैप्टन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर (बुधवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे यानि बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में सात वर्ष के एक लेग स्पिनर को शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर (बुधवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे यानि बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में सात वर्ष के एक लेग स्पिनर को शामिल किया है।
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुए इस सात वर्षीय खिलाड़ी की खूब चर्चा हो रही है। सात साल के इस नन्हें स्पिनर का नाम आर्ची शिलर है और वो इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के को-कैप्टन होंगे। आर्ची के सातवें जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ये एलान किया। तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अभ्यास भी किया।
तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकते हैं ये दो अहम खिलाड़ी
Australia will have two 'captains' for the Boxing Day Test!
— ICC (@ICC) December 24, 2018
Find out more about seven-year-old Archie Schiller 👇https://t.co/hDu9a7eHsP pic.twitter.com/muxp1HZK4C
आर्ची को इस वजह से टीम में किया गया शामिल
'मेक अ विश ऑस्ट्रेलिया' अभियान के तहत आर्ची शिलर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत उन बच्चों की विश को पूरी करने की कोशिश की जाती है जो बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे होते हैं।
Australia’s newest Test squad member has his whites and is warming up with the rest of the Aussie squad at training. Learn his full story HERE: https://t.co/ctXeVwWwOL pic.twitter.com/4s2EFarMoN
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2018
दरअसल आर्ची दिल से जुड़ी बीमारी के शिकार हैं। और उसका सपना ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करना है।
Watch out Nathan Lyon, Archie's coming for your spot!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2018
MORE: https://t.co/zOHu6KpvYE pic.twitter.com/PEgW1qSITd
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आर्ची और उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं। हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है।
ऑस्ट्रेलिया टीम:
टिम पेन , जोश हेजलवुड, मिच मार्श, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, पीटर सिडल मिशेल स्टार्क, आर्ची शिलर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App