IND vs AUS 5th ODI LIVE: रोहित का शानदार शतक, भारत जीता, एक क्लिक में जानें अपडेटेड स्कोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और अंतिम मैच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत ने 35 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 188 रन बना लिया है। रोहित शर्मा (102) और कोहली (24) रन बनाकर क्रीज पर हैं।अजिंक्य रहाणे (61) रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 242 रन बनाए। मैथ्यू वेड (03) और जेम्स फाकनेर (00) रन बनाकर क्रीज पर हैं। एरॉन फिंच (32) और स्टीव स्मिथ 16, डेविड वॉर्नर 53, पीटर हैंडस्कांब 13, मार्कस स्टोइनिस 46, ट्रेविस हेड 42 रन बनाकर आउट।
टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट तो वहीं हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 1-1 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटों का पतन:
66-1 (फिंच, 11.3), 100-2 (स्मिथ, 19.3), 112-3 (वॉर्नर, 22.2), 118-4 (हैंड्सकोंब, 24.2), 205-5 (हेड, 42.6), 210-6 (स्टोइनिस, 44.2), 237-7 ( वेड 48.6), 242-8 (फौकनर 49.5), 242-9 ( कुल्टर नाइल 49.6)
ऑस्ट्रेलिया के विकेट
इस सीरीज में एरॉन फिंच टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं। इस मैच में भी उन्होंने शुरुआत अच्छी की लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें 12वें ओवर में अपना शिकार बनाया। फिंच 32 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरा विकेट कप्तान स्मिथ का गिरा इस मैच में अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें 16 रन पर केदार जाधव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
तीसरा विकेट वार्नर ने 53 रन की शानदार पारी खेली और उनकी पारी का अंत अक्षर पटेल ने किया। वार्नर का कैच मनीष पांडे ने पकड़ा।
चौथा विकेट पीटर हैंड्सकौंब 13 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर रहाणे के हाथों लपके गए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आज के मैच में मैदानी अंपायर मारिस इरामस, नंदन, और थर्ड अंपायर रिचर्ड इल्लिंगवर्थ है। भारत ने पहले ही तीन मैच में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। पांचवा और अंतिम मैच जीतते ही टीम इंडिया का नंबर-एक पर भी कब्जा हो जाएगा।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत :
विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, अक्षर पटेल ।
ऑस्ट्रेलिया :
स्टीव स्मिथ ( कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, आरोन फिंच, पीटर हैंडस्कांब, जेम्स फाकनेर, एडम जाम्पा ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App