Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS 5th ODI 2019 Squad: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां वनडे, ये है दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड

IND vs AUS 5th ODI 2019 Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। शुरुआत में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। अब बारी ऑस्ट्रेलिया की थी। कंगारू टीम ने आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज में जान डाल दी।

IND vs AUS 5th ODI 2019 Squad: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां वनडे, ये है दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड
X

IND vs AUS 5th ODI 2019 Squad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। शुरुआत में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। अब बारी ऑस्ट्रेलिया की थी। कंगारू टीम ने आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज में जान डाल दी।

दोनों टीमें अब अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए 13 मार्च को नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भिड़ने जा रही हैं। भारतीय टीम इस श्रृंखला को क्रिकेट विश्व कप के लिए एक अच्छी अभ्यास के रूप में मान रही थी हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है।

IND vs AUS 4th ODI 2019: जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बॉल पर जड़ा शानदार छक्का, देखने वाला था कप्तान कोहली का रिएक्शन, देखें VIDEO

क्रिकेट विश्व कप 2019 से पहले यह भारत की आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला है। इस सीरीज के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल खेला जाएगा। आईपीएल फाइनल के दो सप्ताह से कम समय बाद विश्व कप शुरू होगा।

बता दें कि इस समय पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबर है। पहले मैच को भारत ने छह विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में बेहद नजदीकी मुकालबे में आठ रन की रोमांचक जीत मिली थी। वहीं दूसरी तरफ तीसरे वनडे को ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन से जीता था। जबकि चौथे वनडे को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली।

सानिया मिर्जा से भी बेहद खूबसूरत हैं उनकी बहन, इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे से करने वाली है दूसरी शादी, देखें HOT फोटोज

बतातें चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी थी। रोहित शर्मा ने जहां 95 रन बनाए थे वहीं शिखर धवन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 143 रन की पारी खेली।

भारत ने इन दोनों बल्लेबाजी की शानदार पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे। जिसके जवाब में एश्टन टर्नर ने 43 गेंदों में 84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचा दिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां वनडे स्क्वॉड (IND vs AUS 5th ODI 2019 Squad)

भारतीय वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ,केदार जाधव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर, अंबाती रायडू

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, झे रिचर्डसन, डी'आर्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा, नाथन लियोन, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, नाथन कूल्टर नाइल, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story