IND vs AUS 4th Test: ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनें, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

IND vs AUS 4th Test rishabh pant test century
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का धमाल जारी है। चेतेश्वर पुजारा के 193 रन बनाने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शतक (rishabh pant test century) जड़ दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। पंत के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है। उन्होंने 137 गेंदों का सामना करते हुए ये शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने आठ चौके भी लगाए। पंत अपनी इस पारी के दौरान 159 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें 15 चौके और 1 छक्के शामिल थे।
Rishabh Pant brings up his second Test century! A fantastic knock from the youngster to put India in a strong position! #AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/JdPfBWSKCE
— ICC (@ICC) January 4, 2019
इस शतकीय पारी के साथ ही ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों में शतक जड़ने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर सका था।
A moment to remember for Rishabh Pant!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/J8uK3gQPJh
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
बता दें कि ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में बनाया था। उस मैच की दूसरी पारी में पंत ने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ऋषभ पंत द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड (rishabh pant test century)
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक: (rishabh pant test century)
18 साल 256 दिन सचिन तेंदुलकर 148* एससीजी 1992
18 साल 285 दिन सचिन तेंदुलकर 114, पर्थ 1992
ऋषभ पंत ने 21 साल 092 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में नाबाद 159 रन बनाए (rishabh pant test century)
22 साल 046 दिन दत्तू फडकर 123, एडिलेड 1948
विदेश में ऋषभ पंत का शतक (rishabh pant test century)
118 विजय मांजरेकर बनाम वेस्टइंडीज, 1959
115* अजय रात्रा बनाम वेस्टइंडीज, 2002
104 रिद्धिमान साहा बनाम वेस्टइंडीज, 2016
114 ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, 2018
साल 2019 में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में नाबाद 159 रन बनाए (rishabh pant test century)
उप-महाद्वीप के बाहर ऋषभ पंत का शतक (rishabh pant test century)
एससीजी मैदान पर 2019 में 159 रन के साथ ऋषभ पंत ने अपना शतक ((rishabh pant test century) पूरा किया।
159 मुशफिकुर रहीम, वेलिंगटन, 2017
137 मोइन खान, हैमिल्टन, 2003
126 दिनेश चांदीमल, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2016
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- rishabh pant test century ऋषभ पंत ऋषभ पंत का शतक पंत का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट चौथा टेस्ट IND vs AUS Live Score Rishabh Pant Rishabh Pant Century Rishabh Pant 2nd Century Pant ist Century in Australia Pant Century in Sydney Rishabh Pant records IND vs AUS Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Te