IND vs AUS: मयंक अग्रवाल ने फिर ठोका अर्धशतक, उनके बैट को देख फैंस को आया तरस!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने सिडनी के खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी अपने लय को बरकरार रखते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।

IND vs AUS 4th Test:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने सिडनी के खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी अपने लय को बरकरार रखते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।
मयंक ने 96 गेंदों में 6 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही दूसरा अर्धशतक लगाकर अपने शानदार फॉर्म का सबूत दिया।मयंक अग्रवाल की ये पारी इसलिए भी अहम है क्योकि टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी।
Drinks break - Mayank Agarwal walks back after scoring 77. #TeamIndia 133/2 with Pujara on 34*, Kohli on 6* #AUSvIND pic.twitter.com/9aSKCUpZdW
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
केएल राहुल जल्द ही पवेलियन लौट गए। नाथन लॉयन की गेंद पर आउट होने से पहले मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि जिस बैट से मयंक धमाल मचा रहे हैं उन बैट पर फैंस को तरस भी आ रहा है।
दरअसल मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस बैट से लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं, उस पर कोई स्टिकर नहीं लगा है। इसका अर्थ ये हुआ कि मयंक अग्रवाल को कोई कंपनी स्पॉन्सर नहीं करती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए मयंक अग्रवाल ने 76 रनों की पारी खेली थी।
आगे पढ़िए सोशल मीडिया पर फैन्स को मयंक अग्रवाल के बैट पर कैसे तरस आ रहा है
Maybe by the next series, one of @klrahul11's sponsors will have pulled out and signed Mayank Agarwal. He totally deserves a bat sticker by now. #AUSvIND
— Sohini (@Mittermaniac) January 3, 2019
I hope Mayank Agarwal doesn't have one bat sponsor. It's nostalgic like this. #AUSvIND
— KASHISH (@crickashish217) January 3, 2019
Time for a sponsor for mayank Agarwal's bat!
— Avinash (@avinashbala1570) January 3, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App