IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के बचाव में बारिश, भारत इतिहास रचने के दहलीज पर, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test Live Score) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में जारी चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी।

IND vs AUS 4th Test Live Score:
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test Live Score) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में जारी चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 322 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त हासिल है। भारत से फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। बारिश और खराब रौशनी की वजह से आज महज 25.2 ओवरों का ही खेल हो सका।
Play on Day 4 has been abandoned due to bad weather and we will have an early start tomorrow. Australia go to stumps on 6/0, trailing by 316 runs.#AUSvIND SCORECARD 👇https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/2ZdMlDMuY1
— ICC (@ICC) January 6, 2019
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन मार्कस हैरिस ने बनाया, इस पारी के दौरान उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया जिसमें 8 चौके लगाए। इसके अलावे उस्मान ख्वाजा ने 27, मार्नस लाबुचागने ने 38, शॉन मार्श ने 8, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 28, ट्रैविस हेड ने 20 रन, पैट कमिंस 25 और मिशेल स्टार्क ने 29 रन बनाए। भारत की ओर से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावे जबकि रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
India bowl Australia out for 300!
— ICC (@ICC) January 6, 2019
Kuldeep Yadav led the attack with a brilliant five-wicket haul on Day 4 at the SCG. The hosts are still trailing by 322 runs and India enforce the follow-on.#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/M8kXGjiYnS
Play will start at 13:50 local time, weather permitting #AUSvIND pic.twitter.com/JTGfniMtKp
— BCCI (@BCCI) January 6, 2019
Lunch has been called in Sydney with no play in the session due to bad weather.#AUSvIND LIVE 👇 https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/XDktawSJLt
— ICC (@ICC) January 6, 2019
भारतीय पहली पारी 622/7 घोषित
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल पहले विकेट के रूप में 6 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद फिर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला। भारत का दूसरा विकेट 126 रन के स्कोर पर गिरा। अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को 200 के करीब पहुंचाया। भारत का तीसरा विकेट 180 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया जिसमें 4 शामिल थे।
इसके बाद जल्द ही 228 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। 326 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट हनुमा विहारी के रूप में गिरा, विहारी ने 96 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
फिर इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को 400 स्कोर के पार पहुंचाया, पुजारा दोहरे शतक से चूक गए, उन्होंने आउट होने से पहले 193 रन बनाए. इस दौरान पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल थे।
फिर रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत की जोड़ी ने कमाल करते हुए भारत को 600 के विशाल स्कोर के पार पहुंचाया, जडेजा सातवें विकेट के रूप में 622 के स्कोर पर आउट हुए और कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी।
आउट होने से पहले रविन्द्र जडेजा ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्के शामिल थे। ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी के दौरान उन्होंने 189 गेंदों का सामना किया जिसमें 15 चौके और 1 छक्के शामिल थे।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुचागने, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क,ना
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट लाइव स्कोर लाइव स्ट्रीमिंग चौथा टेस्ट IND vs AUS Live Score IND vs AUS Live Score Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Test India vs Australia Sydney Test Live Score IND vs AUS 4th Test Live Streaming Sydney Test Live Streaming Cheteshwar Pujara Hanuma Vihari Mayank Agarwal BCCI India name 13 man squad SCG Test Sydney cricket gro