IND vs AUS 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे, कुलदीप ने लिए 3 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test Live Score) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में खेला जा रहा है।

IND vs AUS 4th Test Live Score Day 3:
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test Live Score) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में जारी चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन मार्कस हैरिस ने बनाया, इस पारी के दौरान उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया जिसमें 8 चौके लगाए। इसके अलावे उस्मान ख्वाजा ने 27, मार्नस लाबुचागने ने 38, शॉन मार्श ने 8, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 28 और ट्रैविस हेड ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से अबतक चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि रविन्द्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।
Play on Day 3 has been abandoned due to rain! 🌧️
— ICC (@ICC) January 5, 2019
Australia finish the day on 236/6, trailing by 386 runs, and we will have an early start tomorrow.#AUSvIND SCORECARD ⬇️https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/eUSH2Woxo6
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही।मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट मार्कस हैरिस के रूप में 128 के स्कोर पर गिरा। हैरिस शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जडेजा की गेंद पर वह 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
It has started to drizzle at the SCG and play has been stopped due to bad light.
— ICC (@ICC) January 5, 2019
Follow #AUSvIND live 👇https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/e2x9POxVAi
A Jadeja double strike as Australia lose two quick wickets. 50 overs gone, Australia 148/3 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uDPBugXiIe
— BCCI (@BCCI) January 5, 2019
A good session for Australia with just one wicket falling and Marcus Harris going into lunch on a personal best 77*, but the hosts still trail India by 500 runs, on 122/1.#AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/c2fCH8CBUE pic.twitter.com/lEYBUxf0OB
— ICC (@ICC) January 5, 2019
भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 193 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रन बनाए। इन दोनों के अलावे रवींद्र जडेजा 81 रन, हनुमा विहारी 42, मयंक अग्रवाल 77, विराट कोहली 23, अंजिक्या रहाणे 18 और केएल राहुल ने 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, इसके अलावे जोश हेजलवुड ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय पहली पारी 622/7 घोषित
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन पर घोषित कर दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल पहले विकेट के रूप में 6 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।
Stumps on Day 2 of the 4th and final Test. Daddy hundreds from Pujara (193) and Pant (159*).
— BCCI (@BCCI) January 4, 2019
Australia 24/0, trail India (622/7d) by 598 runs.
Scorecard - https://t.co/hdocWC4GEH #AUSvIND pic.twitter.com/4YU4hsLMaR
इसके बाद फिर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला। भारत का दूसरा विकेट 126 रन के स्कोर पर गिरा। अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को 200 के करीब पहुंचाया। भारत का तीसरा विकेट 180 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया जिसमें 4 शामिल थे।
इसके बाद जल्द ही 228 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। 326 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट हनुमा विहारी के रूप में गिरा, विहारी ने 96 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
फिर इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को 400 स्कोर के पार पहुंचाया, पुजारा दोहरे शतक से चूक गए, उन्होंने आउट होने से पहले 193 रन बनाए. इस दौरान पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल थे।
Innings Break! Here comes the declaration from the Indian Skipper.#TeamIndia 622/7 (Pujara 193, Pant 159*)
— BCCI (@BCCI) January 4, 2019
Updates - https://t.co/hdocWC4GEH #AUSvIND pic.twitter.com/qMVXTI38In
फिर रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत की जोड़ी ने कमाल करते हुए भारत को 600 के विशाल स्कोर के पार पहुंचाया, जडेजा सातवें विकेट के रूप में 622 के स्कोर पर आउट हुए और कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी।
आउट होने से पहले रविन्द्र जडेजा ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्के शामिल थे। ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी के दौरान उन्होंने 189 गेंदों का सामना किया जिसमें 15 चौके और 1 छक्के शामिल थे।
भारत ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड (IND vs AUS Record)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 97 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 42 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत 26 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ है जबकि 26 मैच ड्रा हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच कुल 47 मैच खेले गए हैं जिसमें 29 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और सात मैच भारत ने जीता है। दोनों के बीच खेले गए 11 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं।
सिडनी में भारत का रिकॉर्ड (India Record In Sydney)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने 11 मैच खेला है। जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, पांच में हार मिली है और पांच मैच ड्रा रहे हैं। सिडनी में भारत का जीत प्रतिशत महज 9 का रहा है जबकि हार का प्रतिशत 45 का। जबकि 46 प्रतिशत मैच ड्रा रहे हैं।
सिडनी में भारत ने 40 साल पहले 1978 में एकमात्र टेस्ट मैच जीता था। उस समय बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली भारत ने बॉबी सिम्पसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 2 रन से हराया था।
भारत ने सिडनी में कुल पांच मैच गंवाए हैं जिनमें से तीन में एक पारी से हार मिली है। 1968 और 2008 में अन्य दो मैचों में भारत क्रमशः 144 रन और 122 रन से हारा है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुचागने, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क,नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट लाइव स्कोर लाइव स्ट्रीमिंग चौथा टेस्ट IND vs AUS Live Score IND vs AUS Live Score Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Test India vs Australia Sydney Test Live Score IND vs AUS 4th Test Live Streaming Sydney Test Live Streaming Cheteshwar Pujara Hanuma Vihari Mayank Agarwal BCCI India name 13 man squad SCG Test Sydney cricket gro