Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत विशाल स्कोर की ओर, पुजारा का शानदार शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test Live Score) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में खेला जा रहा है।

IND vs AUS 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत विशाल स्कोर की ओर, पुजारा का शानदार शतक
X

IND vs AUS 4th Test Live Score:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 303 रना बना लिए हैं। हनुमा विहारी 39 और चेतेश्वर पुजारा 130 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत की ओर से भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 130 रन बनाकर नाबाद हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां शतक है। पुजारा ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए हैं।

इसके अलावे मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन, कप्तान विराट कोहली चार चौंकों की मदद से 23 रन, अंजिक्या रहाणे 18 और केएल राहुल ने 9 रन बनाए। हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अबतक जोश हेजलवुड ने दो जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया है।

Live Updates:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 10 के स्कोर पर गिर गया। लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। वह 6 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत का दूसरा विकेट 126 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक ने 112 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। भारत का तीसरा विकेट 180 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में गिरा। कप्तान कोहली ने 4 चौके की मदद से 23 रन बनाए।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निजी कारणों से रोहित शर्मा भारत लौट गए हैं, उसकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। जबकि उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। एरोन फिंच औऱ मिशेल मार्श की जगह पीटर हैंड्सकोम्ब और मार्नस लाबुचागने को टीम में शामिल किया गया है।

इतिहास सिडनी में टीम इंडिया (Team India) की प्रतीक्षा कर रहा है क्योंकि उन्हें श्रृंखला के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (4th Test) में जीत या ड्रॉ की आवश्यकता है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।

सीरीज में 2-1 से आगे टीम भारत के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस मैच में कैसे खेलते हैं, क्योकि ऑस्ट्रेलिया भी श्रृंखला को बराबर करने के लिए उत्सुक होगा। एससीजी (SCG) की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है और इस बात की संभावना है कि दोनों टीमें दो स्पिनर के साथ इस मैच में उतरे।

मेजबान टीम ने मारनस लाबुचागने को टीम में शामिल किया है क्योंकि वह एक अतिरिक्त लेग स्पिन विकल्प प्रदान करता है और मिचेल मार्श की जगह टीम में खेल सकता है। दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन का फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने के कारण चौथे टेस्ट में खेलना संदिध लग रहा है। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और रोहित शर्मा भी टीम से बाहर हैं।

भारत (Team India)

भारत ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और ऐसी संभावना है कि केएल राहुल मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में हनुमा विहारी नंबर छह पर बैटिंग करने आएंगे। अश्विन की अनुपस्थिति में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ईशांत शर्मा टीम से बाहर है ऐसे में हो सकता है तीसरे पेसर के विकल्प में उमेश यादव को उतारा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसी संभावना है कि मारनस लाबुचागने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। आरोन फिंच के बैटिंग ऑर्डर को बदला जा सकता है या अधिक संभावना है की फिंच की जगह पीटर हैन्स्कॉम्ब को खिलाया जा सकता है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग कुछ खास नहीं रही है।

भारत ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड (IND vs AUS Record)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 97 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 42 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत 26 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ है जबकि 26 मैच ड्रा हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच कुल 47 मैच खेले गए हैं जिसमें 29 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और सात मैच भारत ने जीता है। दोनों के बीच खेले गए 11 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं।

सिडनी में भारत का रिकॉर्ड (India Record In Sydney)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने 11 मैच खेला है। जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, पांच में हार मिली है और पांच मैच ड्रा रहे हैं। सिडनी में भारत का जीत प्रतिशत महज 9 का रहा है जबकि हार का प्रतिशत 45 का। जबकि 46 प्रतिशत मैच ड्रा रहे हैं।

सिडनी में भारत ने 40 साल पहले 1978 में एकमात्र टेस्ट मैच जीता था। उस समय बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली भारत ने बॉबी सिम्पसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 2 रन से हराया था।

भारत ने सिडनी में कुल पांच मैच गंवाए हैं जिनमें से तीन में एक पारी से हार मिली है। 1968 और 2008 में अन्य दो मैचों में भारत क्रमशः 144 रन और 122 रन से हारा है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुचागने, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क,नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story