IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, पुजारा का शतक, रोहित-कोहली-मयंक ने जड़ा अर्धशतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में सात विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी है।

IND vs AUS 3rd Test Live Score:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में सात विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं।
भारत की ओर से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 106 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 82, मयंक अग्रवाल ने 76, रोहित ने नाबाद 63, अंजिक्य रहाणे ने 34 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। इसके अलावे जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया।
Australia finish the day on 8/0, a deficit of 435 runs, after India declare on 443/7 on the second day of the Melbourne Test.#AUSvIND SCORECARD ⬇️ https://t.co/XyVZQv8kRp pic.twitter.com/t8bwzWqYp4
— ICC (@ICC) December 27, 2018
भारत को पांचवां झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। आखिर में रहाणे 76 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें दो चौके शामिल थे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 204 गेंदों में 82 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल थे। इसके बाद भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक और मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 319 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 10 चौके शामिल थे।
India go the whole first session of day two without losing a wicket.
— ICC (@ICC) December 27, 2018
They go into the interval on 277/2. Pujara is unbeaten on 103 while Kohli is on 69. Will Australia finally be able to break this partnership after lunch?#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/XyVZQuQJZR pic.twitter.com/g1sF4yYvHl
Oh what a feeling! 😎🔝🇮🇳🙌🏻
— BCCI (@BCCI) December 27, 2018
17th Test ton for @cheteshwar1 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/1RIaLiJa4W
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल और मुरली विजय को टीम से बाहर कर दिया गया है। जिसकी वजह से मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने पारी की शुरुआत की। मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले दिन का हाल
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। हनुमा विहारी 8 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद मयंक अग्रवाल ने भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल 76 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट आउट हुए। इस पारी के दौरान मयंक ने 161 गेंदों का सामना किया जिसमें 8 चौके और 1 छक्के शामिल थे।
चेतेश्वर पुजारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय नाबाद हैं। खेले के दूसरे दिन इन खिलाड़ियों से बड़े पारी की उम्मीद होगी। पुजारा ने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। वो 68 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने पहले दिन गिरे दोनों विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मेलबर्न टेस्ट लाइव स्कोर बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS Live Score IND vs AUS 3rd Test India vs Australia Boxing Day Test melbourne Test india vs australia 3rd test india australia 3rd test melbourne mcg 3rd test match ind vs aus 3rd test live score 3rd test india vs australia ind vs