अक्षय कुमार को क्रिकेट का यह नियम आज तक समझ नहीं आया, कहा- 38 रन बनाने पर पेपर में छपा था नाम
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं और हमेशा स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं। मार्शल आर्ट्स के एक्सपर्ट अक्षय को क्रिकेट भी पसंद है लेकिन उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस कौन है और उनका गणित क्या है।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं और हमेशा स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं। मार्शल आर्ट्स के एक्सपर्ट अक्षय को क्रिकेट भी पसंद है लेकिन उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि क्रिकेट में डकवर्थ- लुईस कौन है और उनका गणित क्या है।
अक्षय ने बताया कि पहली बार उनका नाम अखबार में तब छपा था जब वो स्कूल की क्रिकेट टीम में थे और उन्होंने 38 रन बनाये थे। अक्षय ने बताया कि हालांकि वो टीम में फील्डिंग के लिए रखे गए थे क्योंकि वो बहुत तेज़ भागते थे।
इसे भी पढ़ें: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, 1-1 से बराबर हुई टी-20 सीरीज
इस मौके पर अक्षय कुमार क्रिकेट के डकवर्थ लुईस सिस्टम के फार्मूले से परेशान दिखे और कहा कि वो इन डकवर्थ और लुईस जी के पैर पड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता कि बारिश के बाद कैसे रन बनाने का समीकरण बदल जाता है। अक्षय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टी20 मैच से पहले एक टीवी चैट शो में अपनी फिल्म 2.0 का प्रमोशन करने आये थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App