IND vs AUS 3rd ODI: युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में छह विकेट (6/42) झटके। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

IND vs AUS 3rd ODI Yuzvendra Chahal
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में छह विकेट (6/42) झटके। इसके साथ ही चहल ने वनडे करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिया है।
इस शानदार उपलब्धि के साथ ही चहल ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय मैचों में छह विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। इससे पहले स्पिनर के लिए पिछला सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा वर्तमान भारतीय कोच रवि शास्त्री का था।
IND vs AUS 3rd ODI: भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विजय शंकर को कितना जानते हैं आप
Mohammed Shami wraps up the Australian innings for 230, picking up the final wicket of Stanlake. Chahal ends with a brilliant 6/42.
— ICC (@ICC) January 18, 2019
Will it be a straightforward chase for India?#AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/TnQ5ZSI49g pic.twitter.com/8nz5kl0mbO
युजवेंद्र चहल से पहले ऑस्ट्रेलिया में केवल सात स्पिनर ही एकदिवसीय में पांच विकेट के क्लब में शामिल हुए हैं। अब्दुल कादिर (5/53) बनाम ऑस्ट्रेलिया (एमसीजी, 1984), रवि शास्त्री (5/15) बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 1991), शेन वार्न (5/33) बनाम वेस्टइंडीज (एससीजी, 1996), सकलेन मुश्ताक (5/29) बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 1996), जिमी एडम्स (5/37) बनाम पाकिस्तान (एडिलेड, 1996), ब्रैड हॉग (5/32) बनाम वेस्टइंडीज (MCG, 2005) और इमरान ताहिर (5/45) बनाम वेस्टइंडीज (SCG) ने यह कारनामा किया है।
इसके साथ ही युजवेंद्र चहल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय भी बने। इससे पहले अजीत अगरकर ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे। बता दें कि युजवेंद्र चहल को पहले दो वनडे मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था। तीसरे वनडे में कुलदीप यादव की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:
युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल मिशेल स्टार्क और सी वोक्स ने 6 विकेट लिए थे।
6/42 अजीत अगारकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी, 2004
6/42 युजवेन्द्र चहल बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी, 2019
6/43 मिशेल स्टार्क बनाम भारत, एमसीजी, 2015
6/45 सी वोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 2011
वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:
युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेने के साथ ही वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के क्लब में जगह बना ली। इससे पहले अनिल कुंबले, कुलदीप यादव, मुरली कार्तिक, अजीत अगरकर, आशीष नेहरा और स्टुअर्ट बिन्नी 6 विकेट ले चुके हैं।
6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश, 2014
6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, 1993
6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड, 2003
6/25 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, 2018
6/27 मुरली कार्तिक बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
6/42 अजीत अगरकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004
6/42 युजवेंद्र चहल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- yuzvendra chahal yuzvendra chahal 6 wickets yuzvendra chahal 1st spinner yuzvendra chahal records yuzvendra chahal 6 wickets in australia Ravi Shastri Ajit Agarkar Kuldeep Yadav Cricbuzz Aus बनाम Ind espn IND vs AUS 3rd ODI Live Score IND vs AUS 3rd ODI Live Score IND vs AUS Live Score 3rd ODI Live Score ind vs aus team india ODI Cricket india squad aus 3rd odi mcg Melbourne odi cricket युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल 6 विकेट