Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS 2nd ODI: रविन्द्र जडेजा ने फेंका ऐसा खतरनाक थ्रो, देखते रह गए उस्मान ख्वाजा, देखें VIDEO फिर क्या हुआ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिना जाता है। दरअसल जडेजा ने खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा को एक सीधे थ्रो पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।

IND vs AUS 2nd ODI: रविन्द्र जडेजा ने फेंका ऐसा खतरनाक थ्रो, देखते रह गए उस्मान ख्वाजा, देखें VIDEO फिर क्या हुआ
X

IND vs AUS 2nd ODI:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिना जाता है। दरअसल जडेजा ने खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा को एक सीधे थ्रो पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।

हुआ यूं कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 19वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद को उस्मान ख्वाजा ने हल्के हाथों से खेलकर एक रन के लिए दौड़ पड़े। गेंद रवींद्र जडेजा के पास पहुंची और जडेजा ने एक बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो से स्टंप्स बिखेर दिए और उस्मान ख्वाजा को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

IND vs AUS 2nd ODI: ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज ने वनडे में किया डेब्यू, इनके घर जमीन पर बैठकर खाना खाते हैं कप्तान विराट

आउट होने से पहले उन्होंने 23 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए। बता दें कि उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श आपस में 56 रन जोड़ चुके थे और ख्वाजा को आउट कर जडेजा ने खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ दिया।

बताते चलें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story