IND vs AUS 2019: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे एक्टर सुनील शेट्टी, कही ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला
IND vs AUS 2019: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान विकेटों के पीछे खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई क्रिकेटरों ने ऋषभ पंत का बचाव किया है। अब इस लिस्ट में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का भी नाम जुड़ चुका है। सुनील शेट्टी भी ऋषभ पंत के बचाव में सामने आए हैं।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान विकेटों के पीछे खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई क्रिकेटरों ने ऋषभ पंत का बचाव किया है। अब इस लिस्ट में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का भी नाम जुड़ चुका है। सुनील शेट्टी भी ऋषभ पंत के बचाव में सामने आए हैं। बता दें कि वर्तमान श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में एमएस धोनी को आराम देने के बाद पंत को टीम में जगह मिली है।
क्या है पूरा मामला
ऋषभ पंत ने 36 रन की तेज पारी खेलकर एक अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि विकेटकीपिंग में उनका प्रदर्शन खराब रहा, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। दरअसल पंत ने खेल के 44वें ओवर में एश्टन टर्नर का स्टंपिंग का मौका गंवा दिया था। जो बाद में गेम चेंजर निकला। उस समय टर्नर 38 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर वह क्रीज से बाहर थे। हालांकि पंत गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे, जिससे टर्नर सुरक्षित क्रीज में वापस लौट आए। बाद में एश्टन टर्नर केवल 43 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 13 गेंदों शेष रहते जीत दिला दी।
IND vs AUS 5th ODI 2019 Squad: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां वनडे, ये है दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड
He’s just 21 and represents India in all 3 formats. Let’s introspect and see what we were doing at that age. Give him a chance. @RishabPant777 u are pure talent keep the focus, you got this ! pic.twitter.com/GDySpRgiGU
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 11, 2019
सुनील शेट्टी ने किया ऋषभ पंत का बचाव
सुनील शेट्टी ने ऋषभ पंत का बचाव करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से पंत की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो अभी सिर्फ 21 साल का है और भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेल रहा है। कृपया थोड़ा सोचें कि हम इस उम्र में क्या कर रहे थे। उसको मौका दीजिए। ऋषभ पंत तुम एक शानदार प्रतिभा हो। अपने खेल पर ध्यान रखो, तुम ये कर सकते हो। बता दें कि मैच के बाद ऋषभ पंत के वरिष्ठ साथी शिखर धवन ने भी उनका बचाव किया था। मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 143 रन बनाने वाले धवन ने कहा कि अनुभवी धोनी के साथ युवा की तुलना करना अनुचित है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs AUS 2019 Sunil Shetty Rishabh Pant IND vs AUS 4th ODI 2019 Rishabh Pant trolled Sunil Shetty defend Rishabh Pant Ashton Turner Shikhar Dhawan MS Dhoni Mohali ODI IND vs AUS AUS vs IND India vs Australia India vs Australia 2019 ODI Series भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऋषभ पंत सुनील शेट्टी शिखर धवन वनडे सीरीज मोहाली वनडे