IND vs AUS 2019 Ist ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया, केदार जाधव ने बनाए नाबाद 81 रन
IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score) के बीच पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। भारत के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य था। जिसके जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है। लिए हैं। भारत की ओर केदार जाधव ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन पर रोका
India restrict Australia to 236/7 in Hyderabad. Shami, Bumrah and Kuldeep claimed two wickets each while Jadeja bowled an economical 0/33 from 10 overs. Usman Khawaja top-scored for the visitors with 50. Will it be an easy chase?#INDvAUS LIVE ➡️ https://t.co/xuIPOCa09Y pic.twitter.com/18zI5NCUQU
— ICC (@ICC) March 2, 2019
काफी समय बाद पहली बार भारत ने लगातार तीन अंतर्राष्ट्रीय मैच गंवाए हैं। उन्हें पिछले पांच मैचों में से चार में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज की हार भी कप्तान के रूप में विराट कोहली की घर पर पहली सीरीज हार थी। हालांकि ये सभी नुकसान भारत को टी20 क्रिकेट में हुए हैं। भारत एक ऐसे प्रारूप में लौटा है जिस पर पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रभुत्व रहा है।
Aaron Finch is playing his 100th ODI today, and he's got the first thing right – the toss!
— ICC (@ICC) March 2, 2019
Australia will bat in the first ODI in Hyderabad. Can they keep up their form from the T20I series?
FOLLOW #INDvAUS LIVE ⬇️https://t.co/O34nnVFimt pic.twitter.com/57IXI2zj1H
जनवरी 2016 से उन्होंने सिर्फ एक द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला (12 में जीत) गंवाई है। इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीत दर्ज की और बाद में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया। इसके अलावा यह विश्व कप से पहले भारत की आखिरी श्रृंखला है। इसलिए भारत ने भुवनेश्वर कुमार को ब्रेक देने के साथ ही एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। हार्दिक पांड्या भी पीठ की चोट के कारण टीम से अनुपस्थित हैं।
भारत (IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score)
भारतीय टीम जीत के रास्ते पर लौटने के लिए बेताब होगी और जब वे वनडे में कंगारुओं से भिड़ेंगे तो पलटवार करने के लिए बैचेन होंगे। टीम इंडिया अभी भी एकदिवसीय श्रृंखला में टॉप टीम हैं जबकि वे इस समय घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे हैं। विराट कोहली पहले वनडे के लिए एक संतुलित लाइनअप चाहते हैं. जिसमें वह 6 बल्लेबाजों और पांच बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहेंगे। केदार जाधव बीच के ओवरों में एक और स्पिन विकल्प के रूप में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
Australia win the toss and elect to bat first in the 1st ODI#INDvAUS pic.twitter.com/ckaIX91MAO
— BCCI (@BCCI) March 2, 2019
भारत के लिए यह विशेष रूप से उनके मध्य क्रम में कुछ स्थानों को दुरुस्त करने का अंतिम मौका है। हालांकि मेन इन ब्लू को विश्व कप में जाने वाली सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जा सकता है, फिर भी उन्हें अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन नहीं मिल पाया है। भारत निश्चित रूप से इस एकदिवसीय श्रृंखला को विश्व कप के लिए वार्म-अप के रूप में देखेगा। खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन उम्मीद की जाएगी और उनके प्रदर्शन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score)
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने भारत को टी20 में 2-0 से हराया है। ऑस्ट्रेलिया के पास एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छी टीम है और इस साल की शुरुआत में अपनी घरेलू श्रृंखला की हार का बदला लेने पर भी उनकी नजर होगी।
आरोन फिंच के पास एकदिवसीय मैचों में एक संतुलित टीम है, जो निश्चित रूप से उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खुद को ढाल चुकी है।ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि उनके विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। जिसमें भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में लगाया गया एक शानदार शतक भी शामिल है।
टीम इस प्रकार है (IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score)
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, विजय शंकर
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, अलेक्स कैरी, एश्टन टर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जम्पा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs AUS 2019 IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score IND vs AUS 2019 Live Score IND vs AUS 2019 Live Score IND vs AUS 2019 Ist ODI Live Score IND vs AUS AUS vs IND India vs Australia 2019 India vs Australia India vs Australia 2019 Ist ODI Live Score India vs Australia Ist ODI Live Score India vs Australia 2019 Live Score Australia Cricket Team Indian Cricket Team Virat Kohli Aaron Finch ODI Cricket Australia India Hyderabad ODI Rajiv Gandhi International Cricket Stadium record in Hyderabad