Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS 2019 2nd T20 Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AUS 2019 2nd T20 Playing 11: विशाखापत्तनम में रविवार को करीबी मुकाबले में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टी20 में 20 ओवरों में जीत के लिए 127 रनों की आवश्यकता थी। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन रन चाहिए थे लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके।

IND vs AUS 2019 2nd T20 Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
X

IND vs AUS 2019 2nd T20 Playing 11

विशाखापत्तनम में रविवार को करीबी मुकाबले में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टी20 में 20 ओवरों में जीत के लिए 127 रनों की आवश्यकता थी। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन रन चाहिए थे लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके।

दोनों टीमें अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी जहां वे बुधवार 27 फरवरी को दूसरे टी20 में एक-दूसरे का सामना करेंगी। भारत के लिए यह मैच करो या मरो का हो गया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। आइए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

IND vs AUS 2019 2nd T20 Squad: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20, ये रही दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

बता दें कि भारत ने पहले टी20 मैच में नियमित टीम में से कुछ को आराम दिया था। रविवार को अपने पहले टी20 हार के बाद भारत अपनी रणनीति पर फिर से विचार कर सकता है। पहले टी20 में भारत ने केएल राहुल, मयंक मारकंडे और उमेश यादव को टीम में शामिल किया था।

हालांकि राहुल और मार्कंडे प्रभावशाली थे, लेकिन उमेश यादव अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव नहीं कर सके थे। भारत निश्चित रूप से दूसरे टी20 मैच के लिए टीम में कई बदलाव कर सकता है।

IND vs AUS 2019 2nd T20 Playing 11:

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, मयंक मार्कंडे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, सिद्धार्थ कौल, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, लोकेश राहुल

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, एलेक्स केरी, उस्मान ख्वाजा, झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story