भारत-ऑस्ट्रेलिया T20i सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहां उन्हें तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 21 नवंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिस्बेन के मैदान पर हो गया। आगे जानते है दोनों ही टीमों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहां उन्हें तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 21 नवंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिस्बेन के मैदान पर हो गया।
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस पद्वति से भारत को चार रन से हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया। क्रिकेट फैंस दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबलें की उम्मीद कर रहे थे ठीक वैसा ही हुआ भी।
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल
आगे जानते है दोनों ही टीमों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
5. रोहित शर्मा
इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हिटमैन रोहित शर्मा दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टी20 मैचों की 13 पारियों में 25.72 की औसत से 283 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 79 रनों का रहा है।
4. युवराज सिंह
भारत के सिक्सर किंग और दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैचों की 8 पारियों में 56.60 की औसत से 283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 77 रन का रहा है।
3. शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑलराउंडरों में से एक शेन वॉटसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ 8 टी20 मैचों की 8 पारियों में 50.33 की औसत से 302 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रनों का रहा है।
2. आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा टी20 कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। आरोन फिंच भारत के खिलाफ 8 टी20 मैचों की 8 पारियों में 42.75 की औसत से 342 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रनों का रहा है।
1 विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैचों की 11 पारियों में 60.42 की बेहतरीन औसत से 423 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रनों का रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2018 भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2018 टी20 मैच एरॉन फिंच विराट कोहली india vs australia 2018 india vs australia t20 series 2018 india vs australia Schedule 2018 top 5 run scorer in ind vs aus t20i Yuvraj Singh Aaron Finch Shane Watson Rohit Sharma Virat Kohli IND vs AUS 2018 Schedule india vs australia 2018 match time table ind vs aus ind