IND vs AUS: आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने पलटी बाजी, भारत से सिर्फ 2 रन पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच सिडनी में चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच सिडनी में चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। हैरी नील्सन 56 और आरोन हार्डी 69 रन बनाकर नाबाद है।
विकेटकीपर हैरी नील्सन और आरोन हार्डी ने तीसरे दिन 219 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 219 गेंदों में 122 अहम रनों की साझेदारी हुई। इस पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, जबकि अश्विन और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डॉर्सी शॉर्ट और मैक्स ब्रायनट ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। आर अश्विन ने ब्रायनट को 62 के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डॉर्सी शॉर्ट भी 74 रन बनाकर आउट हो गए।
Stumps on Day 3 of the tour game in Sydney.
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
CXI 356-6, trail India Men (358) by 2 runs (Shami 3/67) pic.twitter.com/jkyXVGuQ5N
इसे भी पढ़ें: भारत को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल
That will be Tea on Day 3 at The SCG. A run-out and quick wickets has pulled back CA XI to 246/6. We will be back for the final session in a bit #TeamIndia #CAXIvIND pic.twitter.com/tXbKTfEhVW
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान शॉ ने 11 चौके जड़े। पुजारा ने 89 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। इसके बाद विराट कोहली ने भी 87 गेंदों में 64 रन की पारी खेलते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया।
अजिंक्य रहाणे ने 123 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। वहीं युवा भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने 88 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके भी लगाए। रोहित शर्मा ने भी 40 रन बनाए।
बता दें कि पहले दिन का खेल बुधवार को भारी बारिश की वजह से नहीं हुआ था। भारी बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में भी नहीं उतर सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- अभ्यास मैच लाइव स्कोर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया India vs Australia XI Ind vs Aus XI Practice Match Live IND vs CAXI ind vs aus ind vs aus live score live cricket online ind vs aus practice match india vs australia xi practice match live score live cricket india vs australia live score ind vs aus practice match live score ind vs aus xi practice match live score ind vs aus practice match live streaming live cricket streaming