IND vs AUS 3rd T20: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा T20 Live Streaming
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया रविवार को खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर श्रृंखला बराबर करने की कोशिश करेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन कर तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करने की कोशिश करेगी।
भारत के पास शुक्रवार को मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 को जीतकर श्रृंखला बराबर करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए थे। और आखिर में मैच रद्द हो गया था जबकि पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता वर्ल्ड T20 का खिताब
आगे जानें मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T-20 मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच रविवार (25 नवंबर) को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T-20 मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T-20 मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे T-20 मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
इस मैच को Sony Ten 3, Sony Six और Sony Six HD पर देखा जा सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे T-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV और Sony Liv पर उपलब्ध होगी। साथ ही Haribhoomi.Com पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल/मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद / युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एंड्रयू टाय, एडम जांपा, जेसन बेहरेनडोर्फ, मिशेल स्टार्क
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2018 भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2018 तीसरा टी20 लाइव स्कोर लाइव स्ट्रीमिंग india vs australia india vs australia 2018 sydney cricket ground ind vs aus 3rd t20 live streaming ind vs aus live streaming ind vs aus 3rd t20 live streaming ind vs aus live streaming online ind vs aus live streaming tv ind vs aus live streaming on sony