#INDvAFG: कपिल देव और जहीर खान के इस खास क्लब में शामिल हुए उमेश यादव, देखें VIDEO
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट में उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कपिल देव और जहीर खान के साथ इस खास क्लब में जगह बना लिया।

उमेश यादव ने आज अपना 100 वां विकेट हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के आठवें तेज गेंदबाज बने। उमेश ने अफगानिस्तान के रहमत शाह को पगबाधा आउट करके टेस्ट मैचों में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया।
Smiles and handshakes all around.
— BCCI (@BCCI) June 15, 2018
Congratulations @y_umesh! pic.twitter.com/FrY9Qk8xc1
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के कुल 22 वें गेंदबाज हैं लेकिन अब तक कुल आठ भारतीय तेज गेंदबाज ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस तरह से उमेश अब कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गये हैं।
कपिल ने 131 टेस्ट में 434 और जहीर ने 92 मैचों में 311 विकेट लिये। टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा (236), जवागल श्रीनाथ (236), मोहम्मद शमी (110), करसन घावरी (109) और इरफान पठान (100) शामिल हैं। इस क्लब में शामिल अन्य सभी गेंदबाज स्पिनर हैं। इनमें अनिल कुंबले के नाम पर 619 विकेट दर्ज हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App