#INDvAFG: शिखर धवन के इस रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई भी खिलाड़ी, शतक ठोककर पहले भारतीय बल्लेबाज भी बनें
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रही है। शिखर धवन ने इस टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाएगा।

भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रही है। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने इस टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाएगा।
इसके साथ ही धवन लंच ब्रेक से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय और विश्व के छठे बल्लेबाज भी बने। इस पारी में धवन ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सातवां शतक है।
Absolutely dominant! 💪@SDhawan25 becomes just the sixth player to score a century before lunch on the opening day of a Test! 🙌 #INDvAFG pic.twitter.com/FZJfR0OhVK
— ICC (@ICC) June 14, 2018
🙌🙌
— BCCI (@BCCI) June 14, 2018
He also becomes the first Indian to score a century before Lunch on Day 1 of Test cricket.#INDvAFG pic.twitter.com/6stA1rdafS
इस पारी के दौरान उन्होंने 18 चौकें और 3 छक्के लगाए। शिखर धवन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। बता दें कि अफगानिस्तान इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रही है
इसलिए भविष्य में और भी खिलाड़ी शतक लगाएंगे। लेकिन इस टीम के खिलाफ पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड धवन के नाम ही रहेगा। सबसे खास बात तो यह कि कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं कर पाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App