#INDvAFG: ''ऐतिहासिक'' टेस्ट में भारत ने दो दिन में ही अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों से हराया
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही अफगानिस्तान टीम के लिए उसका ''ऐतिहासिक'' टेस्ट मैच एक बुरा अनुभव साबित हुआ। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन उसे एक पारी और 262 रनों से हरा दिया।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही अफगानिस्तान टीम के लिए उसका 'ऐतिहासिक' टेस्ट मैच एक बुरा अनुभव साबित हुआ। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन उसे एक पारी और 262 रनों से हरा दिया।
शिखर धवन और मुरली विजय के शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 474 रन बनाया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रन पर ही सिमट गई और टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा।
दूसरी पारी में अफगानिस्तान की पूरी टीम 38.4 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में हशमतउल्ला शाहिदी (नाबाद 36 रन) के अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट जबकि उमेश यादव ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए।
पारी के अंतर से भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही, इससे पहले उन्होंने वर्ष 2007 में बांग्लादेश को एक पारी 239 रन से हराया था। शिखर धवन को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
For his memorable century before lunch on day one that set India on their way, @SDhawan25 is named Player of the Match! 👏 #INDvAFG pic.twitter.com/zmk9es4K2N
— ICC (@ICC) June 15, 2018
India win in Bengaluru! 🇮🇳
— ICC (@ICC) June 15, 2018
Afghanistan’s Test debut is over in just two days, 24 wickets falling today as the hosts cruise to their biggest ever innings win, by an innings and 262 runs.#INDvAFG scorecard ➡️ https://t.co/3XQ9WU3iSy pic.twitter.com/yF3Y6vae88
विजय और धवन के अलावा केएल राहुल ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 71 रन बनाए वहीं अफगानिस्तान की ओर से यासीन अहमदजई ने सर्वाधिक तीन विकेट जबकि वफादार और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।
भारत ने उम्मीद के अनुरूप अफगानिस्तान की कमजोरियों का खुलासा करके दूसरे दिन चाय के विश्राम तक 27.5 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया जिससे इस एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के जल्दी समाप्त होने की संभावना बन गयी है। भारत ने पहली पारी में 365 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को फालोआन के लिये बुलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखायी।
बल्लेबाजी अफगानिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी रही है तथा उसके अनुभवहीन बल्लेबाजों के पास इशांत शर्मा (28 रन देकर दो विकेट) और उमेश यादव (18 रन देकर एक विकेट) की स्विंग और सीम से सामंजस्य बिठाने के लिये न तो तकनीक थी और न ही धैर्य।
उमेश यादव ने भी आखिर में कुछ करारे शाट जमाये तथा 21 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाये जिससे भारत इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। पंड्या के टेस्ट क्रिकेट में तीसरे अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले सत्र में 127 रन बटोरे। इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान अशगर स्टेनिकजई ने 104.5 ओवर तक नयी गेंद नहीं ली।
पंड्या ने अपनी पारी में 91 गेंदों का सामना करके दस चौके लगाये। उनकी पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने शाट जमाने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया तथा इस बीच अपनी रक्षात्मक तकनीकी का भी अच्छा नमूना पेश किया। सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई (51 रन देकर तीन विकेट) की बाहर जाती गेंद को छेड़कर विकेट के पीछे कैच दिया। उन्होंने 18 रन बनाये।
पंड्या ने अश्विन के आउट होने के बाद तेजी दिखायी और जब दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा (20) उनका साथ दे रहे थे तब लगातार चौके लगाये। जडेजा ने मोहम्मद नबी पर छक्का जमाया लेकिन एक और लंबा शाट खेलने के प्रयास में उन्होंने सीमा रेखा के पास कैच थमाया। इन दोनों ने 13 ओवरों में 67 रन की साझेदारी की।
पंड्या ने राशिद खान (154 रन देकर दो विकेट) पर लगातार दो चौके जमाकर अपने इरादे जतलाये। उन्होंने नबी की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने वफादार (100 रन देकर दो विकेट) पर भी आन ड्राइव और पुल से चौके जड़े।
पंड्या की पारी का अंत आखिर में वफादार ने ही किया। इसके बाद उमेश क्रीज पर उतरे जिन्होंने वफादार पर चौका और दो छक्के लगाये। राशिद ने इशांत शर्मा (आठ) को पगबाधा आउट करके भारतीय पारी का अंत किया।
पहले दिन का हाल
वहीं विजय ने 153 गेंद में 105 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 28.4 ओवर में 168 रन जोड़े। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने आखिरी सत्र में 32 ओवर में 99 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। पहले दो सत्र में लग रहा था कि अफगान गेंदबाज मेजबान की मजबूत बल्लेबाजी के सामने नहीं टिकेंगे लेकिन आखिरी सत्र में उन्होंने उम्मीद जगाई।
आखिरी सत्र अफगान गेंदबाजों के नाम रहा। विजय और के एल राहुल (64 गेंद में 54 रन) को यामिन अहमदजई और वफादार ने आउट किया । कप्तान अजिंक्य रहाणे 45 गेंद में 10 और चेतेश्वर पुजारा 35 रन बनाकर आउट हो गए।
रहाणे को राशिद खान ने पवेलियन भेजकर पहला टेस्ट विकेट लिया जबकि मुजीबुर रहमान ने पुजारा को लेग गली में लपकवाया। टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक चार रन बनाकर रन आउट हो गए।
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का स्कोर
अफगानिस्तान दूसरी पारी
मोहम्मद शहजाद रन आउट 14
जावेद अहमदी बो इशांत 01
रहमत शाह पगबाधा बो उमेश 14
अफसार जाजई बो इशांत 06
हशमतुल्लाह शाहिदी पगबाधा बो अश्विन 11
अशगर स्टेनिकजई बो अश्विन 11
मोहम्मद नबी का इशांत बो अश्विन 24
राशिद खान का उमेश बो जडेजा 07
यामिन अहमदजई का जडेजा बो अश्विन 00
मुजीब उर रहमान स्टं कार्तिक बो जडेजा 15
वफादार नाबाद 06
अतिरिक्त 00
कुल (27.5 ओवर में, सभी आउट) 109
विकेट पतन : 1-15, 2-21, 3-35, 4-35, 5-50, 6-59, 7-78, 8-87, 9-88
गेंदबाजी
उमेश यादव 6-1-18-1
इशांत शर्मा 5-0-28-2
पंड्या 5-0-18-0
अश्विन 8-1-27-4
जडेजा 3.5-1-18-2
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का स्कोर
भारत पहली पारी
मुरली विजय पगबाधा बो वफादार 105
शिखर धवन का नबी बो अहमदजई 107
लोकेश राहुल बो अहमदजई 54
चेतेश्वर पुजारा का नबी बो मुजीब उर रहमान 35
अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो राशिद 10
दिनेश कार्तिक रन आउट 04
हार्दिक पंड्या का अफसार जजाई बो वफादार 71
रविचंद्रन अश्विन का अफसार जजाई बो अहमदजई 18
रविंद्र जडेजा का रहमत शाह बो नबी 20
इशांत शर्मा पगबाधा राशिद 08
उमेश यादव नाबाद 26
अतिरिक्त : 16
कुल योग : 104.5 ओवर में आउट : 474 रन
विकेट पतन : 1-168, 2-280, 3-284, 4-318, 5-328, 6-334, 7-369, 8-436, 9-440, 10-474
गेंदबाजी :
अहमदजई 19-7-51-3
वफादार 21-5-100-2
नबी 13-0-65-1
राशिद 34.5-2-154-2
मुजीब उर रहमान 15-1-75-1
स्टैनिकजई 2-0-16-0
टीम इस प्रकार हैं
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव
अफगानिस्तान: असगर स्टैनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, अफसर जजाई, मोहम्मद नबी, हशमतुल्ला शाहिदी, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, यामिन अहमदजई, वफादार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App