#INDvAFG: आज यानि 14 जून को बदल गया 142 साल के क्रिकेट दुनिया का इतिहास
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान टीम का मैदान पर उतरते ही क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ गया।

भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रही है। अफगानिस्तान टीम का मैदान पर उतरते ही क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ गया।
इसके साथ ही अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाला 12वां देश बन गया। बता दें कि आज से पहले टेस्ट खेलने का दर्जा सिर्फ उन्हीं टीमों को मिला हुआ है जिनपर सीधे या फिर परोक्ष रूप से इंग्लैंड का शासन रहा हो।
Who are going to be the first XI to receive these @ACBofficials caps? 🇦🇫 #INDvAFG pic.twitter.com/RVrjIOoS5N
— ICC (@ICC) June 14, 2018
Welcome to the club @ACBofficials!
— ICC (@ICC) June 14, 2018
1️⃣ 🏴
2️⃣ 🇦🇺
3️⃣ 🇿🇦
4️⃣ 🌴
5️⃣ 🇳🇿
6️⃣ 🇮🇳
7️⃣ 🇵🇰
8️⃣ 🇱🇰
9️⃣ 🇿🇼
🔟 🇧🇩
1️⃣1️⃣ 🍀
1️⃣2️⃣ 🇦🇫#INDvAFG pic.twitter.com/KnHLWA4fEz
इंग्लैंड की सरजमी पर सबसे पहले शुरू हुए क्रिकेट में एक सुनहरा पन्ना जुड़ गया। भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच की पहली गेंद फेंके जाने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली पहली ऐसी टीम बन गई, जिसपर कभी अंग्रेजों का शासन नहीं रहा।
साल 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। उस समय भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के साथ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। ये हैं टेस्ट खेलने वाली 11 टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App