वीनस विलियम्स फाइनल में, मुगुरूजा से खिताबी मुकाबला
वीनस ने जोहाना कोंटा को सीधे सेट में पराजित कर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स ने सेंटर कोर्ट पर अपने अनुभव के बूते जोहाना कोंटा को सीधे सेट में पराजित कर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया,
Venus Williams beats Johanna Konta, to play against Garbine Muguruza in women's final at #Wimbledon
— ANI (@ANI_news) July 13, 2017
जहां उनकी भिंड़त पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन गार्बाइन मुगुरूजा से होगी। अमेरिका की 10वीं वरीय वीनस ने सेमीफाइनल में कोंटा को एक घंटे 13 मिनट में 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
इसे भी पढ़े:- कनाडा ओपन: प्रणय और रूत्विका जीते, कश्यप को मिली हार
14वीं वरीय मुगुरूजा ने गैर वरीय स्लोवाकिया की मैगडेलेना राबारिकोवा को 64 मिनट में 6-1, 6-1 से मात देकर अपने दूसरे विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं वीनस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, इससे पहले मार्टिना नवरातिलोवा 1994 विंबलडन में उप विजेता रही थीं।
यह वीनस का नौंवा फाइनल है, उन्होंने 2000 में अपनी पहली विम्बलडन ट्राफी जीती थी। 20वीं बार विंबलडन में खेल रहीं वीनस ने अंतिम बार 2008 में सेंटर कोर्ट में खिताब जीता था
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App