रोम में नडाल ने इटालियन ओपन टेनिस में ज्वेरेव को हराया

रोम में नडाल ने इटालियन ओपन टेनिस में ज्वेरेव को हराया
X
रफेल नडाल ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए उसे इटालियन ओपन टेनिस क्वार्टर फाइनल में 6 . 3, 6 . 4 से हराया । ज्वेरेव ने एक सप्ताह पहले ही नडाल को मैड्रिड ओपन में सीधे सेटों में हराया था ।नडाल ने जीत के बाद कहा है कि मैं मैड्रिड ओपन की तुलना में बेहतर खेला ।

रफेल नडाल ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए उसे इटालियन ओपन टेनिस क्वार्टर फाइनल में 6 . 3, 6 . 4 से हराया । ज्वेरेव ने एक सप्ताह पहले ही नडाल को मैड्रिड ओपन में सीधे सेटों में हराया था ।नडाल ने जीत के बाद कहा है कि मैं मैड्रिड ओपन की तुलना में बेहतर खेला ।

हालात भी अलग थे अब उनका सामना अमेरिका के रीली ओपेलका से होगा जिसने अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस को 7 . 5, 7 . 6 से हराकर पहली बार मास्टर्स सेमीफाइनल में जगह बनाई । नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा उस समय सिटसिपास 6 . 4, 2 . 1 से आगे थे । एक अन्य क्वार्टर फाइनल आंद्रेइ रूबलेव और लोरेंजो सोनेगो के बीच होगा ।

महिला वर्गमें शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी को कोको गॉ के खिलाफ मैच में 6 . 4, 2 . 1 से आगे रहने के बावजूद दाहिने हाथ में चोट के कारण कोर्ट छोड़ना पड़ा । गॉ का सामना सेमीफाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक या दो बार की रोम चैम्पियन एलिना स्वितोलिना से होगा । 2019 की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको को 4 . 6, 7 . 5, 7 . 6 से हराया ।अब उनका सामना पेट्रा मार्टिच से होगा ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story