ICC World Test Championship: जुलाई 2019 में वेस्टइंडीज से अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 201 9 में कैरिबिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। भारत वनडे लीग की अपनी पहली श्रृंखला के लिये जून 2020 में श्रीलंका का दौरा करेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा टेस्ट खेलने वाले 12 देश और नीदरलैंड 13 टीमों की वनडे लीग में भी भाग लेंग जो एक मई 2020 से 31 मार्च 2022 तक खेली जाएगी
यह लीग 2023 विश्व कप के लिये क्वालीफायर का काम करेगी। मेजबान भारत और 31 मार्च 2022 तक वनडे लीग में शीर्ष सात स्थानों पर रहने वाली टीमें विश्व कप 2023 के लिये सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि आखिरी पांच स्थानों पर रहने वाली टीमों के लिये आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के जरिये दूसरा मौका मिलेगा।
International Cricket Council released men’s Future Tours Programme (FTP) from 2018-2023. A World Test Championship has been created along with a 13-team men’s ODI league that will act as a qualification pathway for the ICC Cricket World Cup. pic.twitter.com/6wWAsp4NTU
— ANI (@ANI) June 20, 2018
The Indian cricket team will make its debut in ICC World Test Championship in July 2019, against West Indies in the Caribbean, and then mark its campaign in the 13-team ODI League versus Sri Lanka (away) in June 2020.
— ANI (@ANI) June 20, 2018
क्रिकेट गवर्निंग बॉडी आईसीसी ने बुधवार को 2018-2023 के लिए अपना एफटीपी जारी किया, जिसमें सभी द्विपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की तारीखों की पुष्टि हुई और विभिन्न पुरुषों की टीमों के लिए खेल के सभी तीन प्रारूपों को शामिल किया गया।
आईसीसी के अनुसार नौ शीर्ष रैंकिंग टेस्ट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के उद्घाटन संस्करण में भाग लेंगी, जो 15 जुलाई, 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक खेली जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App