ICC World Cup 2019 Schedule: आईसीसी विश्व कप 2019 शेड्यूल
आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) विश्व कप का 12वां संस्करण (ICC World Cup 12th Edition) है जिसे 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड और वेल्स (ICC World Cup 2019 In England) द्वारा आयोजित किया जाएगा। आईसीसी विश्व कप 2019 शेड्यूल (ICC World Cup 2019 Schedule) की बता करें तो इस टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश,इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है।

आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) विश्व कप का 12वां संस्करण (ICC World Cup 12th Edition) है जिसे 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड और वेल्स (ICC World Cup 2019 In England) द्वारा आयोजित किया जाएगा। आईसीसी विश्व कप 2019 शेड्यूल (ICC World Cup 2019 Schedule) की बता करें तो इस टूर्नामेंट में दस टीमें (ICC World Cup 2019 Teams) भाग ले रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश,इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है।
पहला मैच द ओवल (Ist Match In The Oval) में खेला जाएगा जबकि फाइनल लॉर्ड्स (Final In Lord's, London) में खेला जाएगा। यह 1975, 1979, 1983 और 1999 विश्व कप के बाद इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाला पांचवा संस्करण (ICC World Cup 5th Edition) है।
टूर्नामेंट के लिए प्रारूप दस टीमों का एक ग्रुप होगा, जिसमें प्रत्येक टीम अन्य नौ टीमों से खेलेगी, और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी। मेजबान इंग्लैंड और आईसीसी वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष सात अन्य टीमों ने 30 सितंबर 2017 तक की रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वालीफाई किया है जबकि शेष दो टीमें 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर द्वारा क्वालीफाई किया है।
समूह स्टेज का प्रारूप एक राउंड-रॉबिन है, जहां सभी दस टीमें एक बार एक ग्रुप में एक-दूसरे के साथ खेलेगी। इसका मतलब है कि कुल 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम कुल नौ मैच खेलेगी। ग्रुप की शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल ( ICC World Cup 2019 Schedule)
वर्ल्ड कप 2019 में भारत का मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल ( ICC World Cup 2019 Schedule)
वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी, उसके बाद 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से और 13 जून को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान का मैच जिस मुकाबले का सभी क्रिकेटप्रेमी को बेसब्री से इंतजार रहता है, वह 16 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्टइंडीज, 30 जून को इंग्लैंड, 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ मैच खेलेगी। बता दें कि 1975 से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी तब से 2015 तक कुल 11 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है। जबकि भारत ने दो बार 1983 और 2011 में यह खिताब जीता है, इसके अलावे वेस्टइंडीज ने दो बार और एक-एक बार श्रीलंका, पाकिस्तान ने जीता है।
वर्ल्ड कप का इतिहास आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल ( ICC World Cup 2019 Schedule)
विश्व कप 1975
मेजबान: इंग्लैंड
चैंपियंस: विंडीज
उप-विजेता: ऑस्ट्रेलिया
जून 07 - जून 21
विश्व कप 1979
मेजबान: इंग्लैंड
चैंपियंस: विंडीज
उप-विजेता: इंग्लैंड
जून 09 - जून 23
विश्व कप 1983
मेजबान: इंग्लैंड
चैंपियंस: भारत
उप-विजेता: विंडीज
जून 09 - जून 25
विश्व कप 1987
मेजबान: पाकिस्तान, भारत
चैंपियंस: ऑस्ट्रेलिया
उप-विजेता: इंग्लैंड
08 अक्टूबर - 08 नवंबर
विश्व कप 1992
मेजबान: न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस: पाकिस्तान
उप-विजेता: इंग्लैंड
22 फरवरी - 25 मार्च
विश्व कप 1996
मेजबान: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका
चैंपियंस: श्रीलंका
उप-विजेता: ऑस्ट्रेलिया
14 फरवरी- 17 मार्च
विश्व कप 1999
मेजबान: इंग्लैंड, वेल्स, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड
चैंपियंस: ऑस्ट्रेलिया
उप-विजेता: पाकिस्तान
14 मई- 20 जून
विश्व कप 2003
मेजबान: दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, केन्या
चैंपियंस: ऑस्ट्रेलिया
उप-विजेता: भारत
09 फरवरी- 23 मार्च
विश्व कप 2007
मेजबान: विंडीज
चैंपियंस: ऑस्ट्रेलिया
उप-विजेता: श्रीलंका
13 मार्च- 28 अप्रैल
विश्व कप 2011
मेजबान: बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका
चैंपियंस: भारत
उप-विजेता: श्रीलंका
18 फरवरी- 08 अप्रैल
विश्व कप 2015
मेजबान: न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस: ऑस्ट्रेलिया
उप-विजेता: न्यूजीलैंड
13 फरवरी- 30 मार्च
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईसीसी विश्व कप 2019 आईसीसी विश्व कप 2019 शेड्यूल आईसीसी विश्व कप 2019 टाइम-टेबल आईसीसी विश्व कप 2019 भारत ICC World Cup 2019 ICC World Cup 2019 Schedule ICC World Cup 2019 Time Table ICC World Cup 2019 India World Cup 2019 ICC World Cup 2019 Teams ICC World Cup 2019 match list ICC World Cup 2019 india squad ICC World Cup 12 ICC World Cup 2019 india match