कोई नहीं है कोहली के टक्कर में, यहां बरकरार है ''विराट'' का जलवा
आईसीसी की बुधवार को जारी लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा फिर से नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गये हैं।

आईसीसी की बुधवार को जारी लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा फिर से नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गये हैं।
लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली 935 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में वह अपने रेटिंग अंकों में सुधार करने की कोशिश करेंगे।
The Pakistan duo of Babar Azam and Yasir Shah were big movers in the latest @MRFWorldwide ICC Rankings.
— ICC (@ICC) November 28, 2018
FULL RANKINGS👇https://t.co/duKF3eEJoM pic.twitter.com/LFYfabEXaw
इसे भी पढ़ें: IPL में पंजाब ने किया रिलीज, अब इस टीम से खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार युवराज सिंह
बल्लेबाजी रैंकिंग
फिलहाल कोहली की शीर्ष रैंकिंग को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि दूसरे नंबर पर काबिज स्टीव स्मिथ (910 अंक) भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा छठे नंबर, अजिंक्य रहाणे दो पायदान नीचे 19वें स्थान और लोकेश राहुल दो स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 24वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर रबाडा फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को फायदा हुआ है।
वह एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर जबकि रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 14 विकेट लेने के बाद नौ पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2018 विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज कोहली कगिसो रबादा यासिर शाह ICC Test Rankings ICC Test Rankings 2018 Virat Kohli maintain pole position Kagiso Rabada reclaims No 1 ICC bowling ranking ICC latest Test Ranking 2018 Test Ranking Test Ranking india Number one test batsmen Number one test Bow