Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

ICC T-20 रैंकिंग: राशिद खान टॉप पर, जानें किस स्थान पर है भारत और भारतीय खिलाड़ी

अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने हाल में देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 12 विकेट चटकाकर आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया।

ICC T-20 रैंकिंग: राशिद खान टॉप पर, जानें किस स्थान पर है भारत और भारतीय खिलाड़ी
X

अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने हाल में देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 12 विकेट चटकाकर आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया।

उन्नीस वर्षीय स्पिनर ने इस प्रदर्शन से 54 अंक हासिल किए जिससे उनके 813 अंक हो गए जो दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के शदाब खान से 80 अंक ज्यादा हैं। वहीं हमवतन मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने भी आईसीसी टी 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शानदार सुधर किया है, इन दोनों ने भी बांग्लादेश को सीरीज में 3-0 से हराने में अहम भूमिका निभाई थी।

राशिद को 2017 के लिए आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट खिलाड़ी भी चुना गया था , उन्होंने दूसरे मैच में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जिससे उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 816 रेटिंग अंक हासिल किए। नबी को भी 11 स्थान का लाभ मिला, वह चार विकेट चटकाने से करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

मुजीब की 62 स्थान की छलांग

वहीं ताजा अपडेट में मुजीब 62 स्थान की छलांग से 51 वें नंबर पर पहुंच गए। इस अपडेट में वेस्टइंडीज और आईसीसी विश्व एकादश के बीच लार्ड्स पर खेले गए टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच को भी शामिल किया गया है। धीमे गेंदबाजों (जिनमें से छह लेग स्पिनर हैं) अब गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान कब्जाए हैं।

अफगानिस्तान के आल राउंडर सैमिउल्लाह शेनवारी (118 रन बनाकर सीरीज के शीर्ष स्कोरर रहे) को 11 पायदान का फायदा मिला जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में 44 वें स्थान पर पहुंचे जबकि सुधार करने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह (चार पायदान के फायदे से 33 वें स्थान पर) और मुश्फिकर रहिम (तीन पायदान के लाभ से 41 वें स्थान पर) हैं।

टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

आईसीसी टी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रमश: आठवां और 10 वां स्थान बरकरार रखे हैं। अफगानिस्तान को चार अंक का फायदा मिला है जिससे उसके 91 अंक हैं जबकि बांग्लादेश पांच के नुकसान से 70 अंक पर है।

आईसीसी की टीम टी-20 रैंकिंग

रैंकिंग टीम अंक

1 पाकिस्तान 130

2 ऑस्ट्रेलिया 126

3 भारत 123

4 न्यूजीलैंड 116

5 इंग्लैंड 115

6 साउथ अफ्रीका 114

7 वेस्टइंडीज 114

8 अफगानिस्तान 91

9 श्रीलंका 85

10 बांग्लादेश 70

टॉप-10 टी-20 गेंदबाज

रैंकिंग खिलाड़ी अंक

1 राशिद खान 813

2 शादाब खान 733

3 युजवेन्द्र चहल 706

4 इश सोढी 700

5 सैम्युल बद्री 674

6 मिचेल सेंटनर 665

7 इमरान ताहिर 650

8 मोहम्मद नबी 638

9 इमाद वसीम 637

10 जसप्रीत बुमराह 609

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story