VIDEO: खेल का सबसे बड़ा सर्वे: ICC के सर्वे में दुनिया भर में क्रिकेट के एक खरब से ज्यादा हैं दीवाने, भारत का हिस्सा जानकर हैरान रह जाएंगे
आईसीसी द्वारा कराये गये खेल के सबसे बड़े सर्वे के अनुसार दुनिया भर में क्रिकेट के एक खरब से ज्यादा मुरीद हैं जिसमें से 90 फीसदी हिस्सा भारतीय उपमहाद्वीप के प्रशसंकों का है।

आईसीसी द्वारा कराये गये खेल के सबसे बड़े सर्वे के अनुसार दुनिया भर में क्रिकेट के एक खरब से ज्यादा मुरीद हैं जिसमें से 90 फीसदी हिस्सा भारतीय उपमहाद्वीप के प्रशसंकों का है। सर्वे के नतीजों के अनुसार प्रशंसकों की औसत आयु (16 से 69 की उम्र वर्ग में) 34 साल है जिसमें से 61 प्रतिशत पुरूष और केवल 39 फीसदी महिलायें हैं।
Of the one billion fans (in the surveyed age category of 16-69) globally, the average age is 34 with a demographic breakdown of 61% male and 39% female. pic.twitter.com/i2g5o4ctzC
— ICC (@ICC) June 27, 2018
आईसीसी ने यह सर्वे यह समझने के लिये कराया है कि क्रिकेट का विकास किस तरह हो रहा है जिससे उसे विकास के लिये आगे की रणनीति पर काम करने में मदद मिलेगी। इसके मुताबिक 70 प्रतिशत के करीब प्रशंसक टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी लेते हैं और इसमें सबसे ज्यादा रूचि इंग्लैंड एवं वेल्स के प्रशंसकों की है और 86 प्रतिशत इस लंबे प्रारूप के मुरीद हैं।
इसे भी पढ़ें: BHD Special: डेल स्टेन की वाइफ है क्रिकेट जगत की सबसे HOT वाइफ, फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं दोनों की लवस्टोरी
The research study also identified more than 300 million active cricket participants over the age of 16, ranging from occasional social players to the elite level. pic.twitter.com/0DdnIQyTE8
— ICC (@ICC) June 27, 2018
वहीं वनडे क्रिकेट को पसंद करने वालों की तादाद दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 91 फीसदी है जबकि पाकिस्तान में 98 प्रतिशत लोग टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं।
वैश्विक स्तर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रारूप है जिसे 92 प्रतिशत प्रशंसक पसंद करते हैं जबकि इसके बाद वनडे का नंबर आता है जिसमें 88 फीसदी लोगों की रूचि है।
The women’s game continues to gain momentum and on the back of the game-changing ICC Women’s World Cup, two-thirds of cricket fans are interested in women’s cricket (68%) and the Women’s Cricket World Cup (65%). In addition, 70% of fans want more live coverage of women’s cricket. pic.twitter.com/UNNkLq5TFq
— ICC (@ICC) June 27, 2018
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि सिर्फ उप महाद्वीप से ही 90 प्रतिशत प्रशंसक मौजूद हैं। उन्होंने कहा- खेल में पहली बार वैश्विक स्तर पर इस तरह का शोध कराया गया है जिसमें 16 से 69 वर्ष के उम्र वर्ग के ही एक खरब से ज्यादा प्रशंसकों का सर्वे किया गया जिसमें औसत उम्र 34 साल रही।
इसमें कोई शक नहीं कि यह उत्साहित करने वाला शोध रहा जिससे हम खेल को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित होंगे। आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंटों की लोकप्रियता के मामले में 95 प्रतिशत प्रशंसक ‘ दिलचस्पी या बेहद दिलचस्पी ' रखते हैं तथा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और आईसीसी विश्व टी 20 सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App