विराट-रोहित की बादशाहत बरकरार, चहल पहली बार टॉप-10 में, धवन को नुकसान
आईसीसी ने शुक्रवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ है।

आईसीसी ने शुक्रवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ है।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 453 रन बनाए इसके अलावे उन्होंने इस दौरान वनडे में अपने 10,000 रन भी पूरे किए, जिससे उन्होंने नंबर 1 रैंकिंग पर अपनी जगह और मजबूत कर ली है।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: विराट-अनुष्का की 10 जबरदस्त फोटोज, नंबर-9 की तस्वीर देखकर हो जाएंगे दीवाने
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 389 रन बनाए और उन्होंने 29 रैंकिंग अंक हासिल किए। रोहित 871 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर है जो अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं। वहीं विराट कोहली को इस सीरीज में 15 अंक मिले जिससे उनके 899 अंक हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण शिखर धवन चार पायदान खिसक गए हैं। धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके जिससे नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ICC वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लंबी छलांग लगाई है, चहल इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
चहल पहली बार आइसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे हैं। वहीं वनडे में टीम रैंकिंग की बात की जाए तो इंग्लैंड अभी भी नंबर एक टीम है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया इंग्लैंड से पांच अंक पीछे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईसीसी वनडे रैंकिंग आईसीसी रैंकिंग विराट कोहली रोहित शर्मा भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 युजवेंद्र चहल ICC ODI Rankings ICC Ranking Virat Kohli Rohit Sharma India vs West Indies ODI Series 2018 yuzvendra chahal Top Spot ICC latest ODI rankings shikhar dhawan ICC ODI Rankings india Cricket News in Hindi Latest Cricket News Upda