ICC ODI Rankings: एशिया कप हुआ भारत के नाम, लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा पाकिस्तान, आखिर कैसे हुआ ये काम
ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। बावजूद इसके पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच चुका है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम।
ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत के सामने श्रीलंका की टीम चारों खाने चित हो गई और ऐसा लगा जैसे खुद ही एशिया कप की ट्रॉफी भारत को आकर सौंप दी। भारत ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए जिस लेवल की तैयारियां की थी, वह धरी की धरी रह गई और आसानी के साथ एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया और खुद फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान भले ही एशिया कप से बाहर हो गई, लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में छलांग मारी है और नंबर वन पर पहुंच गई।
अफ्रीका की जीत से पाकिस्तान को फायदा
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वनडे मुकाबले की सीरीज खेली जा रही थी। आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मात दी और 122 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नंबर वन पर जगह बना रखी थी, लेकिन इतनी बड़ी हार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया एक नंबर से सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गया और एक नंबर पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की, बावजूद इसके भारत वनडे इंटरनेशनल में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत अधिक अंक का अंतर नहीं है।
भारत के पास नंबर वन बनने का मौका
बता दें कि भारत बहुत जल्द ही वनडे में पहले स्थान पर विराजमान हो सकता है। एशिया कप के बाद भारत 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम नंबर वन की पोजीशन हासिल कर सकती है। हालांकि, अगर भारतीय टीम इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया, तो ऑस्ट्रेलिया फिर से वनडे में पहले पायदान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वनडे रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम बाजी मारती है।
ये भी पढ़ें...Asia Cup 2023: सिराज ने एक ओवर में झटके 4 विकेट, जानें इससे पहले कितने गेंदबाज कर चुके हैं ये कारनामे

Abhinav Raj
अभिनव राज, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की। इसके बाद साल 2022 से हरिभूमि वेबसाइट के नेशनल सेक्शन में कार्यरत हैं। देश-दुनिया और राजनीति की खबरों को गहराई से समझने के लिए अभिनव को फॉलो करें…