ICC World Cup 2023: 18 देशों के सफर के बाद ताजमहल पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, प्रोमो शूट के दौरान लगी भीड़

ICC World Cup 2023: 18 देशों के सफर के बाद ताजमहल पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, प्रोमो शूट के दौरान लगी भीड़
X
ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को दुनिया भर का सैर कराया जा रहा है। 18 देशों के सफर के बाद आज बीसीसीआई (BCCI) की टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर ताजमहल पहुंची थी। पढ़ी पूरी खबर...

ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने वाला है। इसको लेकर जमकर तैयारियां की जा रही हैं। इस कड़ी में वर्ल्ड कप प्रोमो (World Cup Promo) की शूटिंग के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम ताजमहल (Taj Mahal) पहुंची, जहां वर्ल्‍ड कप को ताजमहल के परिसर में रखकर फोटो और वीडियो शूट किया गया। इसके लिए बीसीसीआई की टीम आज यानी बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ताजमहल पहुंची और फोटोग्राफी शुरू की। लोगों ने जब वर्ल्ड कप देखा, तो फोटो खिंचवाने की भीड़ लग गई। लोगों ने कप का खूब वीडियो बनाया और साथ में सेल्फी भी ली।

क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ताजमहल प्रशासन से हमने ट्रॉफी के शूट के लिए अनुमति मांगी थी। बता दें कि क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। भारत में वर्ल्ड कप होने के कारण लोगों में और अधिक जोश और जुनून देखा जा रहा है।

14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में टूर्नामेंट शुरू होने में करीब 50 दिनों का वक्त बचा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं भारत 8 अक्टूबर को भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। जिस मैच के लिए पूरी दुनिया को इंतजार रहता है, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला 14 अक्बर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...World Cup 2023: फिर से वापसी करेंगे बेन स्टोक्स, संकट मे आईपीएल का अगला सत्र

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story