T20 World Cup के लिए ICC ने 16 अंपायरों की लिस्ट का किया ऐलान, सूची में एकमात्र भारतीय

T20 World Cup के लिए ICC ने 16 अंपायरों की लिस्ट का किया ऐलान, सूची में एकमात्र भारतीय
X
T20 World Cup 2022: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 16 अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। इस बीच मैच रेफरी और अंपायर समेत कुल 20 अधिकारियों का चयन किया गया है। जिसमें 16 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं। ICC द्वारा घोषित सूची में नितिन मेनन (Nitin Menon) भारत के एकमात्र अंपायर हैं। नितिन मेनन आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं।

पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा

ICC ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले चरण और सुपर-12 राउंड के लिए कुल 20 मैच अधिकारियों की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस साल भी उन्हीं सभी अंपायर्स को मौका मिला है, जो आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2021 T20 (World Cup 2021) में शामिल थे। 16 अंपायर्स के अलावा चार मैच रेफरी के नामो का भी ऐलान किया गया है। जिसमें रंजन मदुगुले, एंड्रयू पाक्रॉफ्ट, क्रिस ब्रॉड और डेविड बून शामिल हैं। 16 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा, जिसमें रॉड टकर और जोइल विलसन अंपायरिंग करेंगे। जबकि पॉल राइफल टीवी अंपायर होंगे, साथ ही मरास एरासमस चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

मैच रेफरी (Match Referee)i

एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून और रंजन मदुगले।

अंपायर (umpire)

एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रज़ा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गफ़ानी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंग्टन रुसेरे, मारास इरास्मस, माइकल गॉफ़, नितिन मेनन, पॉल रीफ़ेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर।

ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में (ICC T20 World Cup 2022) 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक कुल 46 मैच खेले जाएंगे । ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे।सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड में खेले जाएंगे। ऐसे में फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story