ICC ने किया महिला T-20 टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनीं कप्तान
साल के आखिरी दिन ICC ने 2018 की महिला वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की है। भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ICC t-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है। वहीं ICC वनडे टीम की कप्तान न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स हैं।

साल के आखिरी दिन ICC ने 2018 की महिला वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की है। भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ICC t-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है। वहीं ICC वनडे टीम की कप्तान न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स (Suzie Bates) हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम से स्मृति मंधाना और पूनम यादव को टी 20 और वनडे में स्थान मिला है।
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने भी ICC वनडे और t-20 में जगह बनाई है। हरमनप्रीत कौर को 2018 में टी-20 फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व के लिए ICC टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।कौर की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
The International Cricket Council announced the women’s ODI and T20I teams of the year with New Zealand’s Suzie Bates named as captain of the 50-over side and Harmanpreet Kaur of India appointed captain of the 20-over side. pic.twitter.com/cdApn3iXYU
— ANI (@ANI) December 31, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ICC International Cricket Council International Cricket Council Decision International Cricket Council Harmanpreet Kaur ICC ICC harmanpreet Kaur ICC Suzie Bates ICC Suzie Bates t 20 Indian women cricket team women cricket team t twenty आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट टीम ट